मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत के इंग्लैंड दौरे पर कप्तान शुभमन गिल सीरीज के टॉप स्कोरर (बाएं) और मोहम्मद सिराज सीरीज के टॉप विकेट टेकर।
भारतीय सिलेक्टर्स आज मुंबई में एशिया कप के लिए टीम का ऐलान करेंगे। माना जा रहा है कि उनके फैसले सबकी उम्मीदों से अलग हो सकते हैं। इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी को जगह बनाने में मुश्किल हो सकती हैं।
बल्लेबाजों में यशस्वी को मौका मिल सकता है सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनकी जगह तो तय है। अब टीम को बल्लेबाजों की पोजिशन के लिए 4 से 6 और खिलाड़ियों को चुनना है। इन पोजिशन के लिए अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, रियान पराग और श्रेयस अय्यर दावेदार हैं।
शुभमन, यशस्वी और श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में चुना नहीं गया था, लेकिन तीनों ही प्लेयर्स ने IPL में अपना दमदार फॉर्म दिखा दिया। हालांकि, इनमें से 1 या 2 को ही टीम में जगह मिलते नजर आ रही है।
रिंकू का सिलेक्शन भी संभव
गिल ने IPL में उन्होंने 650 रन बनाए, लेकिन वह बतौर ओपनर खेले थे। एशिया कप के लिए चयनकर्ता अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को बतौर ओपनर बनाए रखना चाहते हैं। तीसरे ओपनर के तौर पर गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम चर्चा में है, लेकिन फिलहाल जायसवाल आगे दिख रहे हैं।
बाकी बल्लेबाजों में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के चुने जाने की संभावना है। एक और बल्लेबाजी स्लॉट खाली है, जिसके लिए शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर के नाम पर विचार होगा। श्रेयस अय्यर के चुने जाने की संभावना कम है।


जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में आ सकते हैं विकेटकीपर पोजिशन के लिए संजू सैमसन पहली चॉइस हैं, वे पिछले 1 साल में भारत के लिए 3 टी-20 शतक लगा चुके हैं। उनके ऑप्शन के रूप में ऋषभ पंत बेस्ट रहते, लेकिन वे इंजरी के कारण टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन के रूप में ऑप्शन बचते हैं।
जुरेल को पिछली सीरीज में मौका मिला था, वहीं जितेश और प्रभसिमरन बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि, पिछली टीम और IPL परफॉरमेंस को देखते हुए जितेश शर्मा को मौका मिलने की ज्यादा संभावनाएं हैं।
सिराज का चयन मुश्किल गेंदबाजी में सिराज का चयन मुश्किल माना जा रहा है। क्योंकि जसप्रीत बुमराह मुख्य गेंदबाज होंगे और उनके साथ र्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा में से किसी एक-दो को मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या भी तेज गेंदबाज के तौर पर रहेंगे। मोहम्मद शमी की वापसी लगभग नामुमकिन लग रही है।
स्पिन में कुलदीप रहेंगे स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और उपकप्तान अक्षर पटेल होंगे। वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है, लेकिन उनकी जगह पक्की नहीं है।
एशिया कप के लिए पॉसिबल स्क्वॉड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग/वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।
भारत-पाक एक ही ग्रुप में एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा।
भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।

भारत ने 8 बार जीता एशिया कप एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।
