Tuesday, August 19, 2025
HomeBreaking Newsकिन्नर की खूबसूरती पर फिदा हुई इंटरनेट की जनता! वीडियो देख यूजर्स...

किन्नर की खूबसूरती पर फिदा हुई इंटरनेट की जनता! वीडियो देख यूजर्स बोले- अप्सरा देख ली भाई


जरा सोचिए जब रोजमर्रा की भागदौड़ में लोग ट्रेन के डिब्बे में सुस्त आंखों से सीट तलाशते हैं और मोबाइल स्क्रीन में गुम हो जाते हैं, तभी अचानक एक अद्भुत नजारा सामने आ जाए. ऐसा नजारा कि डिब्बे की हवा में भी हलचल हो जाए और मुसाफिर आंखें फाड़कर देखना भूल जाएं और उसकी पलकें झपकाना ही त्याग दे तो? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तहलका मचा रहा है जिसमें ट्रेन की खटर-पटर के बीच प्रकट हुई एक हसीन किन्नर. इतनी हसीन कि मानो किसी पुराने मिथक से चलकर धरती पर उतर आई हो.

ट्रेन में पैसे मांगने आई खूबसूरत किन्नर

वीडियो में गुलाबी साड़ी पहने एक खूबसूरत किन्नर तालियां बजाते हुए पूरे डिब्बे में घूमती नजर आती है. गोरे बदन और निखरे चेहरे वाली इस किन्नर को देखकर यात्री भी चौंक गए और इंटरनेट की जनता तो मानो दीवानी हो गई. लोग कह रहे हैं कि इस किन्नर की खूबसूरती के आगे तो स्वर्ग की अप्सराएं भी फीकी पड़ जाएं. कमेंट सेक्शन में कोई इसे “ट्रेन की रानी” बता रहा है, तो कोई लिख रहा है “ये तो बॉलीवुड हिरोइन से भी ज्यादा सुंदर है”.


हर तरफ हो रही खूबसूरती की चर्चा

वीडियो इतना तेजी से वायरल हो गया है कि लोग अब इसे बार-बार देखकर शेयर कर रहे हैं और चर्चा यही है कि आखिर ये किन्नर कौन है और कहां से आई है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खूबसूरती और हैरत का ऐसा संगम रच दिया है कि ट्रेन का वो छोटा सा डिब्बा अब इंटरनेट पर सुर्खियों का ताज पहन चुका है.

यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो

यूजर्स की खुली रह गईं आंखें, करने लगे तारीफ

वीडियो को jeejaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…लड़की है, एक्टिंग करके पैसा कमा रही है. एक और यूजर ने लिखा…ये किन्नर तो नहीं है, इसने रील बनाने के लिए हो सकता है ऐसा किया हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इसकी खूबसूरती तो देखते ही बनती है, इतनी खूबसूरत किन्नर तो आजतक नहीं देखी.

यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments