Tuesday, August 19, 2025
HomeखेलNeeraj Chopra Diamond League Final Qualification 2025 | Javelin Throw | डायमंड...

Neeraj Chopra Diamond League Final Qualification 2025 | Javelin Throw | डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा: AFI अधिकारी ने पुष्टि की; 15 अंक के साथ क्वालिफाई, 27-28 अगस्त को ज्यूरिख में मुकाबला


  • Hindi News
  • Sports
  • Neeraj Chopra Diamond League Final Qualification 2025 | Javelin Throw

स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नीरज चोपड़ा ने मई में आयोजित दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंका था। उन्होंने पहली बार 90 मीटर मार्क हासिल किया था। - Dainik Bhaskar

नीरज चोपड़ा ने मई में आयोजित दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंका था। उन्होंने पहली बार 90 मीटर मार्क हासिल किया था।

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग-2025 फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नीरज ने सिलेसिया चरण के बाद फाइनल टेबल में 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 27 और 28 अगस्त को होने जा रहे मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया।

27 साल के नीरज ने 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया राउंड में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि, उन्होंने मई में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का करियर बेस्ट थ्रो फेंका और दूसरे स्थान पर रहे। फिर नीरज ने जून में पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर का थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर को बताया- ‘अभी तक की जानकारी के अनुसार नीरज पूरी तरह फिट हैं और वे डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लेंगे।’ फिलहाल, नीरज चोपड़ा चेक रिपब्लिक में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

नीरज चोपड़ा 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में केशोर्न वालकॉट (17 अंक) पहले और जूलियन वेबर (15) दूसरे स्थान पर हैं। ब्रसेल्स राउंड के बाद फाइनल टेबल में टॉप-6 पर रहने वाले एथलीट ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे।

ब्रसेल्स राउंड में खेलने न खेलने से फर्क नहीं पड़ेगा 2022 में डायमंड लीग का खिताब जीत चुके नीरज चोपड़ा के 22 अगस्त को ब्रसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के आखिरी राउंड में हिस्सा लेने की भी जानकारी नहीं है। हालांकि, उनके इस राउंड में हिस्सा लेने या न लेने से उनकी फाइनल स्टेंडिंग टेबल में फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वे पहले ही डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

अगले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब बचाने उतरेंगे नीरज नीरज चोपड़ा 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में आयोजित होने जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे। उन्होंने पिछले सीजन में बुडापोस्ट में 88.17 मीटर के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता था।

पाकिस्तान के अरशद नदीम (बाएं) ने सिल्वर और चेक रिपब्लिक के याकूब वेदलेच (दाएं) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बीच में नीरज।

पाकिस्तान के अरशद नदीम (बाएं) ने सिल्वर और चेक रिपब्लिक के याकूब वेदलेच (दाएं) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बीच में नीरज।

क्या है डायमंड लीग?

डायमंग लीग एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड) का एक टूर्नामेंट है, जिसमें एथलेटिक्स के 16 इवेंट (मेंस और विमेंस) होते हैं। यह हर साल दुनिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है।

डायमंड लीग एथलेटिक्स सीरीज हर साल मई से सितंबर तक आयोजित की जाती है और सीजन का समापन डायमंड लीग फाइनल के साथ होता है। आमतौर पर डायमंड लीग के सीजन में प्रतियोगिताओं की संख्या 14 होती है, जिसमें फाइनल भी शामिल होता है, लेकिन कभी-कभी यह संख्या बदल जाती है।

हर इवेंट में टॉप-8 खिलाड़ियों को पॉइंट्स मिलते हैं, पहले नंबर के खिलाड़ी को 8 और 8वें नंबर के खिलाड़ी को एक पॉइंट मिलता है। 13 इवेंट के बाद सभी खिलाड़ियों के पॉइंट्स काउंट होते हैं। टॉप-10 पोजिशन पर फिनिश करने वाले खिलाड़ियों को डायमंड लीग फाइनल में जगह मिलती है। इसमें जीतने वाले खिलाड़ी को डायमंड लीग विजेता की ट्रॉफी और कैश प्राइज मिलता है।

——————————————————-

नीरज चोपड़ा से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

नीरज चोपड़ा का बिजनेस संभालेंगी पत्नी हिमानी, अमेरिका से डबल MBA किया

हरियाणा के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर अब टेनिस रैकेट छोड़कर बिजनेस संभालेंगी। हिमानी ने अमेरिका की साउथ-ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पढ़ाई की है। इसके अलावा, उन्होंने न्यू हैम्पशायर की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट और एचआर मैनेजमेंट में डबल एमबीए की डिग्री भी हासिल की है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments