साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज हो गई है. 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है. ‘कुली’ में नागार्जुन विलेन अवतार में नजर आए हैं. साथ ही सौबिन शाहिर ने भी विलेन का रोल अदा करके लाइमलाइट चुरा ली है. पर्दे पर एक साथ विलेन का किरदार निभाने वाले दोनों विलेन्स नागार्जुन और सौबिन रियल लाइफ में करोड़ों के मालिक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है?
सौबिन शाहिर की नेटवर्थ कितनी है?
- सौबिन शाहिर ने ‘कुली’ में ‘दयाल’ का किरदार निभाकर दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है.
- इससे पहले हिट फिल्म मंजुम्मेल बॉयज से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
- टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो ‘कुली’ के लिए सौबिन ने 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है.
- एक्टर होने के साथ-साथ सौबिन एक प्रोड्यूसर भी है. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम परावा फिल्म्स है.
- ‘कुली’ की सक्सेस के बीच सौबिन ने 2 करोड़ रुपए की BMW-XM खरीदी है.
- Siasat.com की रिपोर्ट् के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 29 करोड़ रुपए है.
नागार्जुन की नेटवर्थ कितनी है?
- नागार्जुन का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रईस और टॉप स्टार्स में शुमार किया जाता है.
- ‘कुली’ में उन्होंने विलेन ‘साइमन’ का रोल निभाने के लिए 10 करोड़ रुपए वसूल किए हैं.
- एक्टर का हैदराबाद के जुबली हिल्स में आलीशान बंगला है जिसकी कीमत मैजिक ब्रिक्स के मुताबिक 45 करोड़ रुपए है.
- नागार्जुन BMW7-सीरीज, ऑडी ए7, BMW-M6, रेंज रोवर वोग, टोयोटा वेलफायर और निसान GT-R जैसी गाड़ियों के मालिक हैं.
- उनके पास हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक कार लेक्सस LM- MPV भी है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है.
- नागार्जुन का हैदरबाद के बंजारा हिल्स में एक शानदार स्टूडियो है जिसका नाम अन्नपूर्णा स्टूडियो है.
- मनी कंट्रोल के मुताबिक इस स्टूडियो की वैल्यू 1000 करोड़ रुपए है.
- इन सबके साथ नागार्जुन की कुल नेटवर्थ 3310 करोड़ रुपए बताई जाती है.