Wednesday, August 20, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी9000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला फोन, बिना...

9000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला फोन, बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल


Infinix Hot 60i 5G- India TV Hindi
Image Source : INFINIX INDIA
इनफिनिक्स हॉट 60 आई 5जी

Inifinix ने बजट प्राइस रेंज में एक और दमदार फोन लॉन्च किया है। 9,299 रुपये में लॉन्च हुए इस फोन की खास बात ये है कि यह बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग को सपोर्ट करता है। इनफिनिक्स के इस फोन में 6000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले जैसे कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इस सस्ते फोन में कंपनी ने यूनीक कैमरा डिजाइन दिया है, जो हॉरिजॉन्टली अलाइंड है।

Infinix Hot 60i 5G की कीमत

इनफिनिक्स का यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 128GB में आता है। फोन की स्टोरेज और रैम को एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 9,299 रुपये है। आज से इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। पहली सेल में प्रीपेड पेमेंट करने पर 300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह से यह फोन 9,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन Shadow Blue, Monsoon Green, Plum Red और Sleek Black कलर में घर ला सकते हैं।

Infinix Hot 60i 5G के फीचर्स

Infinix Hot 60i 5G में अल्ट्रा लिंक टेक्नोलॉजी वाला नो नेटवर्क कॉल फीचर दिया गया है। इस फीचर के जरिए बिना नेटवर्क वाले एरिया में भी आप अपने फोन से कॉल कर सकेंगे। खास तौर पर इंडोर, बेसमेंट जैसे एरिया में जहां फोन का नेटवर्क नहीं रहता वहां आप इसके जरिए कॉल कर पाएंगे।










Infinix Hot 60i 5G फीचर्स
डिस्प्ले 6.75 इंच, LCD, 120Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6400
स्टोरेज 4GB RAM + 128GB
बैटरी 6000mAh, 18W
कैमरा 50MP, 5MP
OS Android 15, XOS 15

यह फोन 6.75 इंच के बड़े HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 670 निट्स तक की है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 4GB LPDDR4x RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

इनफिनिक्स के इस सस्ते फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन में IP64 रेटिंग दी गई है और यह Android 15 पर बेस्ड XOS 15 पर काम करता है, जिसके साथ कई AI फीचर्स मिलेंगे। फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें –

Samsung Galaxy M35 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, 796 रुपये EMI में मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला फोन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments