Tuesday, August 19, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीSamsung Galaxy M35 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, 796 रुपये EMI...

Samsung Galaxy M35 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, 796 रुपये EMI में मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला फोन


Samsung Galaxy M35 5G- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG
सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी

Samsung Galaxy M35 5G की कीमत में फिर से भारी कटौती की गई है। सैमसंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुआ था। इस साल Galaxy M36 5G के लॉन्च के बाद कंपनी ने इसकी कीमत कम कर दी थी। अमेजन पर चल रहे फ्रीडम सेल में यह फोन और भी सस्ता हो गया है। सैमसंग का यह फोन लॉन्च प्राइस से 9,000 रुपये तक सस्ते मिल रहा है। यह फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

Samsung Galaxy M35 5G में प्राइस कट

सैमसंग का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 16,499 रुपये और 26,999 रुपये में मिल रहे हैं। सैमसंग के इस फोन की शुरुआती MRP 24,499 रुपये है।

इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Moonlight Blue, Daybreak Blue और Thunder Grey में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस फोन का 8GB वाला वेरिएंट महज 796 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।







Samsung Galaxy M35 5G कीमत डिस्काउंट प्राइस
6GB RAM + 128GB 23,499 रुपये 18,999 रुपये
8GB RAM + 128GB 25,999 रुपये 16,499 रुपये
8GB RAM + 256GB 26,999 रुपये उपलब्ध नहीं है।

Samsung Galaxy M35 5G के फीचर्स

Samsung के इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में सैमसंग का इन-हाउस Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

Samsung Galaxy M35 में 50MP का मेन कैमरा , 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है। सैमसंग का यह फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। फोन में 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करता है। सैमसंग ने इस फोन में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह ही Google Gemini बेस्ड Galaxy AI फीचर्स दिए हैं।










Samsung Galaxy M35 फीचर्स
डिस्प्ले 6.6 इंच, Super AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर Exynos 1380
स्टोरेज 8GB RAM, 256GB
बैटरी 6000mAh, 25W USB Type C
कैमरा 50MP + 8MP + 2MP, 13MP
OS Android 14, OneUI

यह भी पढ़ें –

Google Search में आया बड़े काम का फीचर, एक क्लिक में बचेंगे हजारों रुपये, जानें कैसे करें यूज





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments