Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड का भुगतान कर रही हैं। शेयरहोल्डरों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ये डिविडेंड दिया जा रहा है। इसी बीच, एक और कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट काफी नजदीक आ चुकी है। जी हां, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इंवेस्टमेंट कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर 110 रुपये का भारी-भरकम डिविडेंड देने जा रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 19 अगस्त है।
19 अगस्त को एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे कंपनी के शेयर
इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इंवेस्टमेंट कंपनी ने मई में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरहोल्डरों को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 110 रुपये (1100 प्रतिशत) का डिविडेंड देने की घोषणा की थी। जिसके बाद कंपनी ने जुलाई में रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया था। इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इंवेस्टमेंट कंपनी के शेयर बुधवार, 19 अगस्त को एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका मतलब हुआ कि मंगलवार को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा, अगर किसी निवेशक को इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इंवेस्टमेंट कंपनी के इस डिविडेंड का फायदा उठाना है तो उसके पास सिर्फ सोमवार, 18 अगस्त का ही दिन है।
गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे कंपनी के शेयर
18 अगस्त को खरीदे गए नए शेयरों के बाद आपके डीमैट अकाउंट में कंपनी के जितने शेयर होंगे, आपको सिर्फ उन्हीं पर डिविडेंड का लाभ मिलेगा। बताते चलें कि गुरुवार, 14 अगस्त को बीएसई पर इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इंवेस्टमेंट कंपनी के शेयर 10.65 रुपये (0.16%) की बढ़त के साथ 6845.05 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 8300.00 रुपये और 52 वीक लो 5001.00 रुपये है। इस एनबीएफसी का मौजूदा मार्केट कैप 1147.12 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।