1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान में बाढ़ से पिछले 48 घंटों में 321 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुईं, जहां नदियों के उफान और घरों के ढहने से 307 लोगों की मौत हो गई।
तेज बारिश के कारण शुक्रवार को पाकिस्तान के विभिन्न जिलों में अचानक बाढ़ आ गई थी, जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि नौ जिलों में लगभग 2 हजार बचावकर्मी रेस्क्यू में लगे हुए हैं, लेकिन पहुंच अभी भी काफी सीमित है।
खैबर पख्तूनख्वा की बचाव एजेंसी के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने AFP को बताया- भारी बारिश से कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड हुई है, कई सड़कें बह गईं जिससे सहायता पहुंचाने में, विशेष रूप से भारी मशीनरी और एम्बुलेंस ले जाने में दिक्कत हो रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
PAK आर्मी चीफ देश का दूसरा बड़ा सैन्य सम्मान लेने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, यूजर ने कहा- बेहतरीन फ्लेक्स

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने 14 अगस्त को देश के दूसरा सबसे बड़े सैन्य सम्मान हिलाल-ए-जुर्रत दिया गया है। उन्हें ये अवॉर्ड भारत के साथ हालिया संघर्ष के दौरान अपने नेतृत्व के लिए दिया है। ये पदक भारत के महावीर चक्र के बराबर है।
यह सम्मान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने मुनीर पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुद को ही ये सम्मान दे दिया।
ट्रोल करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘वाह, असीम मुनीर का स्व-पुरस्कृत हिलाल-ए-जुरात बेहतरीन फ्लेक्स है! जब आप इसे खुद ही दे सकते हैं, तो दूसरों से मान्यता की क्या जरूरत है?’
जुलाई में, पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने घोषणा की थी कि इस साल देश के स्वतंत्रता दिवस को ‘मरका-ए-हक’ (सत्य की लड़ाई) के रूप में मनाया जाएगा।
समारोह में कई अधिकारियों को भारत के साथ चार दिन के संघर्ष में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू को हिलाल-ए-जुर्रत, नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ को निशान-ए-इम्तियाज और कई लड़ाकू पायलटों को सितारा-ए-जुर्रत से सम्मानित किया गया।
उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी सहित कई नेताओं को भी सम्मानित किया गया।