Tuesday, August 19, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीमेड इन इंडिया चिप से लेकर 6G तक, पीएम मोदी ने की...

मेड इन इंडिया चिप से लेकर 6G तक, पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणाएं, पूरी तरह बदल जाएगा टेक सेक्टर


Made in India chip, PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI/DD
मेड इन इंडिया चिप

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए टेक्नोलॉजी सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने को लेकर कई घोषणाएं की हैं। मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप से लेकर नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी 6G को भी भारत में ही विकसित किया जाएगा। पिछले दिनों ही केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है, जिनकी लागत 4594 करोड़ रुपये तक है। केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा कि इन 4 में से दो प्रोजेक्ट ओडिशा, एक पंजाब और एक आंध्र प्रदेश में स्थापित किया जाएगा। 

मिशन मोड में 6G की तैयारी

लाल किले के ऐतिहासिक प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि 6G टेक्नोलॉजी को मिशन मोड में डेवलप किया जा रहा है। वहीं गेमिंग सेक्टर भी तेजी से बढ़ रहा है, इनमें से ज्यादातर विदेशी गेमिंग कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं। भारत के पास एक बड़ा हैरिटेज है और हम गेमिंग की दुनिया में नए टैलेंट को ला सकते हैं। हम दुनियाभर के बच्चों को अपने देश में बने गेम की तरफ आकर्षित कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वो चाहते हैं कि भारत के युवा, बच्चे और आईटी प्रोफेशनल्स के साथ-साथ भारत के एआई प्रोफेशनल गेमिंग की दुनिया पर राज करे।

मेड इन इंडिया चिप

पीएम मोदी ने लालकिले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि साल के अंत तक भारत में बने चिप उपलब्ध हो जाएंगे। ये चिप नोएडा और बेंगलुरू के डिजाइन फैसिलिटीज में तैयार किए जाएंगे। कुछ समय पहले ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोएडा और बेंगलुरू में चिप डिजाइन फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। इन दोनों स्टेट-ऑफ-आर्ट डिजाइन फैसिलिटीज में मॉडर्न 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाले चिप डिजाइन किए जाएंगे।

भारत के पहले डिजाइन सेंटर में कटिंग एज 3nm चिप बनाया जाएगा। यह भारत के लिए ग्लोबल सेमीकंडक्टर इनोवेशन के क्षेत्र में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। इससे पहले भारत में 7nm और 5nm चिप डिजाइन किए जा चुके हैं। 3nm चिप के साथ भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जिन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सेमीकंडक्टर के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।

पीएम मोदी की 5 बड़ी घोषणाएं

मेड इन इंडिया चिप- सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता

6G – नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में भारत मिशन मोड में लगा हुआ है

गेमिंग- भारत में गेमिंग सेक्टर को बढ़ावा

डिजाइनिंग- भारत में डिजाइन किया गया और दुनिया के लिए डिजाइन किया गया

एआई- एआई के सेक्टर में भारत बने ग्लोबल लीडर

यह भी पढ़ें –

iPhone 17 सीरीज का इंतजार खत्म! जानें किस दिन लॉन्च होंगे नए वाले आईफोन

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments