Wednesday, August 20, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाFastag एनुअल पास की 15 अगस्त से होने जा रही है शुरुआत,...

Fastag एनुअल पास की 15 अगस्त से होने जा रही है शुरुआत, आपके मन में आए हर सवाल का यहां है जवाब


टोल प्लाजा पर फास्टैग लेते लोग।- India TV Paisa

Photo:PTI टोल प्लाजा पर फास्टैग लेते लोग।

अगर आप नेशनल हाइवे पर नियमित तौर पर टोल प्लाजा से गुजरते हैं और हर बार FASTag रीचार्ज कराने की झंझट से परेशान हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार 15 अगस्त से FASTag एनुअल पास की शुरुआत करने जा रही है, जिससे टोल भुगतान को और भी आसान और सुविधाजनक बनाया जाएगा। इस स्कीम के तहत वाहन चालकों को हर बार टोल चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे एक बार में सालभर का भुगतान कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपके मन में उठ रहे सभी सवालों के स्पष्ट जवाब लेकर आए हैं।

क्या है FASTag एनुअल पास

FASTag पर एक्टिव किया गया एनुअल पास निजी कार/जीप/वैन को चिन्हित नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर एक साल या 200 यात्राओं (जो पहले पूरी हो) तक बिना प्रति यात्रा शुल्क के गुजरने की सुविधा देता है।

एनुअल पास कहां से खरीदा जा सकता है?

यह पास केवल राजमार्ग यात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप और एनएचएआई (NHAI) वेबसाइट के जरिये ही खरीदा और एक्टिव किया जा सकता है।

कैसे एक्टिव होगा एनुअल पास?

एनुअल पास तभी एक्टिव होगा जब गाड़ी और संबंधित FASTag की पात्रता जांच पूरी हो जाएगी। जांच के बाद, ₹3,000 (2025–26 के लिए) का भुगतान राजमार्ग यात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट के जरिये करना होगा। पेमेंट सफल होते ही, लगभग 2 घंटे में FASTag पर एनुअल पास एक्टिवेट हो जाएगा।

अगर मेरे पास पहले से FASTag है, तो क्या नया लेना होगा?

नहीं। अगर आपके पास पहले से वैलिड और पात्र FASTag है (जो वाहन की विंडशील्ड पर सही तरह से चिपका हो, वैध रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा हो और ब्लैकलिस्ट न हो), तो उसी पर एनुअल पास एक्टिव किया जा सकता है।

यह पास किन टोल प्लाज़ा पर मान्य होगा?

यह एनुअल पास केवल नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर मान्य होगा। स्टेट हाईवे (SH) या स्थानीय निकायों द्वारा संचालित प्लाजा और पार्किंग्स पर FASTag सामान्य रूप से कार्य करेगा और नियमित शुल्क लिया जाएगा।

पास की वैलिडिटी कितनी है?

एनुअल पास एक साल या 200 ट्रिप्स (जो पहले पूरा हो) तक वैध रहेगा। इनमें से कोई भी शर्त पूरी होने पर, पास अपने आप नियमित FASTag में बदल जाएगा। लाभ फिर से पाने के लिए पुनः एक्टिवेशन कराना होगा।

क्या यह सभी प्रकार की गाड़ियों के लिए है?

नहीं। यह पास केवल निजी गैर-व्यावसायिक कार/जीप/वैन के लिए है। व्यावसायिक वाहन में उपयोग करने पर पास तुरंत निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

क्या यह पास दूसरे वाहन पर ट्रांसफर किया जा सकता है?

नहीं। यह पास गैर-हस्तांतरणीय है और सिर्फ उसी वाहन पर वैध होगा जिस पर FASTag लगा और रजिस्टर्ड है। किसी अन्य वाहन में उपयोग करने पर यह निष्क्रिय हो जाएगा।

क्या FASTag को वाहन की विंडशील्ड पर चिपकाना जरूरी है?

हां। एनुअल पास तभी एक्टिव होगा जब FASTag वाहन की विंडशील्ड पर सही से चिपका हो।

अगर FASTag केवल चेसिस नंबर से रजिस्टर्ड है, तो क्या पास मिलेगा?

नहीं। पास सिर्फ उन FASTag पर जारी किया जाएगा जिन पर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) अपडेट हो। सिर्फ चेसिस नंबर से रजिस्टर्ड FASTag पर एनुअल पास नहीं मिलेगा।

एक ट्रिप किसे माना जाएगा?

प्वाइंट-बेस्ड टोल प्लाजा: हर बार पार करने पर एक ट्रिप मानी जाएगी। आना-जाना दो ट्रिप होगा।

क्लोज्ड टोलिंग प्लाजा: एक एंट्री और एग्जिट को एक ट्रिप गिना जाएगा।

क्या मुझे SMS अलर्ट मिलेगा?

हां। एनुअल पास एक्टिवेट करने पर आप यह सहमति देते हैं कि राजमार्ग यात्रा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बैंक से लेकर SMS और अन्य सूचनाएं भेज सके।

क्या एनुअल पास लेना जरूरी है?

नहीं। यह पास वैकल्पिक है। जो उपयोगकर्ता इसे नहीं लेना चाहते, वे अपने मौजूदा FASTag से सामान्य भुगतान करते हुए यात्रा कर सकते हैं।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments