
गूगल पिक्सल 9
Google Pixel 10 सीरीज को इस महीने 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के लॉन्च से पहले पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9 की कीमत में भारी कटौती की गई है। गूगल का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से 15,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। गूगल ने पिछले साल इस फोन को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। गूगल के आधिकारिक ई-स्टोर पर यह फोन 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
Pixel 9 पर बड़ा प्राइस कट
Google Pixel 9 को 64,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी मिल रहा है। कंपनी फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इस तरह से गूगल का यह फ्लैगशिप फोन कुल 27,000 रुपये सस्ते में मिलेगा।
Google Pixel 9 के फीचर्स
Google Pixel 9 | फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.3 इंच एक्यूटा OLED, 120Hz |
प्रोसेसर | Tensor G4 |
स्टोरेज | 8GB RAM + 256GB |
बैटरी | 4700mAh, 35W वायर्ड और वायरलेस |
कैमरा | 50MP + 48MP, 10.5MP सेल्फी |
OS | Android 15 |
गूगल का यह फोन 6.3 इंच के एक्यूटा OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स तक की है। कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसके अलावा इस फोन में दमदार Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
Pixel 9 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 48MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.5MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में 4,700mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 35W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा फोन में Gemini AI भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
BSNL लाया देश का सबसे सस्ता प्लान, 4 पैसे से भी कम में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा