
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में 50,000 रुपये तक की कटौती की गई है। सैमसंग का 200MP कैमरा वाला यह फ्लैगशिप फोन अब लॉन्च प्राइस से काफी सस्ते में मिल रहा है। पिछले साल लॉन्च हुए इस एआई फोन को 12GB रैम और 256GB के शुरुआती वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर इस फोन की कीमत में करीब 15,000 रुपये तक का अंतर है। आइए, जानते हैं इस फोन की कीमत और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…
Samsung Galaxy S24 Ultra में प्राइस कट
सैमसंग का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 97,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इस फोन को 1,34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत में 33,000 रुपये की कटौती पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा करीब 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।
वहीं, फ्लिपकार्ट पर यह फोन 81,886 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। यह फोन की कीमत में करीब 53,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक, एक्सचेंज और EMI ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Ultra | फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.8 इंच क्वाड HD+, 120Hz |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
स्टोरेज | 12GB रैम, 512GB |
बैटरी | 5000mAh, 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग |
कैमरा | 200MP + 50MP + 12MP + 10MP, 12MP सेल्फी |
OS | Android 14, OneUI |
सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन 6.8 इंच के क्वाड HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट को सपोर्ट करता है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से फोन पानी में डूबने से भी खराब नहीं होगा। इसके साथ कंपनी S-Pen ऑफर करती है, जिसके जरिए मल्टीफंक्शन किया जा सकता है। फोन में टाइटैनियम बॉडी दिया गया है।
Galaxy S24 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग दिया गया है। वहीं, फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलता है।
इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड, 12MP का टेलीफोटो और 10MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP का कैमरा मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। इसमें Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें –
Apple की इस देश में बढ़ी मुश्किल, iPhone यूजर्स के लिए देना होगा Safari का अल्टर्नेटिव ब्राउजर