Thursday, August 21, 2025
HomeखेलICC Women's World Cup 2025; Bengaluru Chinnaswamy Stadium | KSCA | बेंगलुरु...

ICC Women’s World Cup 2025; Bengaluru Chinnaswamy Stadium | KSCA | बेंगलुरु में विमेंस वर्ल्ड कप मैचों पर संकट: स्टेट एसोसिएशन को अब तक कर्नाटक सरकार से नहीं मिली मंजूरी, यहां 4 मैच खेले जाने


स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाना है। हालांकि इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को अभी तक कर्नाटक सरकार से इस स्टेडियम में इन मैचों के आयोजन के लिए मंजूरी नहीं मिली है। यहां जो मैच खेले जाने हैं उनमें भारत और श्रीलंका के बीच ओपनिंग मैच के अलावा एक सेमीफाइनल भी शामिल है।

बेंगलुरु में हुई भगदड़ वजह चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े आयोजनों की मेजबानी को लेकर हाल ही में गंभीर सवाल उठे थे। इस साल जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के आसपास हुई भगदड़ ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। इस हादसे में 11 लोगों की जान गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वहीं, KSCA को महाराजा टी20 टूर्नामेंट को बेंगलुरु से मैसूर शिफ्ट करना पड़ा था।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को RCB की विक्ट्री सेरेमनी के दौरान भगदड़ मच गई थी।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को RCB की विक्ट्री सेरेमनी के दौरान भगदड़ मच गई थी।

5 वेन्यूज पर 28 लीग मैच खेले जाएंगे इस टूर्नामेंट में 28 लीग मैच और तीन नॉकआउट मुकाबले पांच स्थानों बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे। वहीं, पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान के पहुंचने पर निर्भर) और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।

पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच हुए हाइब्रिड समझौते के अनुसार, पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो में खेलेगी। इनमें बांग्लादेश (2 अक्टूबर), इंग्लैंड (15 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर), दक्षिण अफ्रीका (21 अक्टूबर) और श्रीलंका (24 अक्टूबर) के खिलाफ मैच शामिल हैं।

2025 के टूर्नामेंट का फॉर्मेट 2022 जैसा ही होगा 2025 के टूर्नामेंट का फॉर्मेट 2022 जैसा ही होगा, जिसमें आठ टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने सीधे क्वालिफाई किया था। आखिरी दो स्थान पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस साल की शुरुआत में लाहौर में हुए क्वालीफायर में हासिल किए। वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, वह क्वालीफायर में बांग्लादेश से नेट रन-रेट के आधार पर पिछड़ गए।

———————————–

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments