Thursday, August 21, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारKhalistan Terrorist SFJ Gurpatwant Singh Pannu ; Threatens CM BhagwantMann | Land...

Khalistan Terrorist SFJ Gurpatwant Singh Pannu ; Threatens CM BhagwantMann | Land Pool Policy | आतंकी पन्नू की CM मान को धमकी: बोला-31 अगस्त तक लैंड पूलिंग बिल वापस लो; भगवंत और जमीन खरीदने वाले निशाने पर होंगे – Amritsar News


वाइट हाऊस के बाहर आतंकी पन्नू की तरफ से बनाई गई वीडियो।

खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर सीएम भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दे दी है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि अगर 31 अगस्त क लैंड पूलिंग बिल को वापस ना लिया गया तो उनका हश्र भी पूर्व मुख्य

.

आतंकी पन्नू ने ये संदेश एक वीडियो मैसेज के जरिए भेजा है। उसने ये वीडियो वाइट हाऊस के करीब खड़े होकर बनाई है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो में कही 4 अहम बातें

1. संदेश है ये भगवंत मान और झाड़ू पार्टी को। ये वे जगह है, जहां 17 अगस्त को पंजाब को भारत के कब्जे से आजाद करवाने की वोटें डलेंगी। पंजाब चीज क्या है, पंजाब सिख किसानों की जमीनें और खेत हैं… ये जो तुमने जो कानून बनाए हैं कि किसानों की 40 हजार एकड़ जमीन कब्जे में लेगा।

2. पहले हमने संदेश सिख किसानों को दिया था कि अपनी जमीन नहीं देनी। लेकिन अब संदेश देते हैं भगवत मान, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को। 31 अगस्त बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। बेअंत सिंह ने सिखों की नस्लकुशी की थी।

3. भगवंत मान अगर तुम में दम है जमीनें लेने का, तो सतोज गांव की लेकर दिखा, जहां के लोगों ने तुम्हें वोटें दी हैं। जिन्होंने तुम्हें वोट दी, वही हाथ तुम्हें गले से पकड़ काट देंगे।

4. हम ऐलान करते हैं, 31 अगस्त ऐतिहासिक दिन, ध्यान से सुन लो, अगर ये लैंड पूलिंग स्कीम बंद न की तो इस दिन को याद रख लेना। निशाने पर होगा भगवंत मान और जमीन खरीदने वाले। एक इंच पंजाब की जमीन काे इन हिंदुओं को कब्जे में नहीं करने देंगे। ये बिल वापस न किए तो बेअंत सिंह का हश्र याद कर लेना।

बीते दिनों पन्नू की तरफ से जारी किया गया वीडियो।

बीते दिनों पन्नू की तरफ से जारी किया गया वीडियो।

बीते दिन तिरंगा फहराने से रोकने की दी थी धमकी

24 घंटों में ये आतंकी पन्नू की दूसरी वीडियो है। बीते दिन भी पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि इस बार 15 अगस्त पर फरीदकोट में भगवंत मान निशाने पर रहोगे। हम मान के झंडा फहराने का विरोध करते हैं। पन्नू ने लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर भी लोगों को भड़काने की कोशिश की।

पन्नू ने वीडियो में यह भी दावा किया कि अमृतसर में बस स्टैंड के पास मंदिर, कोर्ट परिसर और खालसा कॉलेज की दीवारों पर ‘खालिस्तानी, SFJ रेफरेंडम और भगवंत मान मुर्दाबाद’ के नारे लिखवाए हैं।

गणतंत्र दिवस से पहले भी दी थी धमकी

आतंकी पन्नू ने इसी साल गणतंत्र दिवस से पहले भी मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी थी। तब भी पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा था- ‘मुख्यमंत्री की बुलेटप्रूफ सुरक्षा उन्हें शारीरिक नुकसान से बचा सकती है, लेकिन ‘राजनीतिक मौत’ से नहीं।’

26 जनवरी को भगवंत मान को फरीदकोट में झंडा फहराना था। हालांकि पन्नू की धमकी के बाद अचानक उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ और उन्होंने पटियाला में झंडा फहराया। तब पुलिस ने कहा था कि CM के व्यस्त शेड्यूल के कारण कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments