Monday, August 11, 2025
Homeखेलmohammed siraj; ind vs eng oval test player reaction; shubman gill |...

mohammed siraj; ind vs eng oval test player reaction; shubman gill | kl rahul | ben stokes | सिराज बोले-मुझे भरोसा था कि जीत दिला सकता हूं: गिल ने कहा- प्रसिद्ध-सिराज की गेंदबाजी में कप्तानी आसान; राहुल बोले-सीरीज हाई रेट होगी


लंदन55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने ओवल टेस्ट 6 रन से जीत लिया है। इसी के साथ इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल की। सोमवार को मिली इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद कहा- ‘आज सुबह जब मैं सोकर उठा तो मुझे भरोसा था कि जीत दिला सकता हूं।’

सिराज ने कहा-‘मैंने गूगल से एक फोटो डाउनलोड किया और उसे अपने वॉलपेपर पर लगाया कि मैं कर सकता हूं।’ 31 साल के तेज गेंदबाज सिराज कप्तान शुभमन गिल के साथ पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में आए और मीडिया से बातचीत की। स्टोरी में जानिए किसने क्या कहा…?

मोहम्मद सिराज की बात

मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक के कैच ड्रॉप पर कहा-

QuoteImage

ब्रूक का विकेट गेम चेंजिंग मोमेंट था, अगर मैंने वो कैच ले लिया होता, तो मैच शायद इस स्थिति में पहुंचता ही नहीं। ब्रूक ने बेहतरीन पारी खेली।

QuoteImage

मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज से डीप लेग बाउंड्री लाइन पर कैच ड्रॉप हो गया था।

मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज से डीप लेग बाउंड्री लाइन पर कैच ड्रॉप हो गया था।

जीवनदान मिलने के बाद हैरी ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली। उन्होंने जो रूट के साथ 195 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी ने इंग्लैंड को रन चेज में आगे कर दिया था। बाद में आकाश दीप ने ब्रूक को बोल्ड करके इस साझेदारी को ब्रेक किया।

सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपने दुर्भाग्यपूर्ण आउट होने पर कहा-

QuoteImage

लॉर्ड्स में आउट होना दिल तोड़ने जैसा पल था, जड्डू भाई (रवींद्र जाडेजा) ने मुझे यही कहा था कि मैं खेलते रहूं और अपने पिता के बारे में सोचते रहूं कि उन्होंने यहां तक मुझे पहुंचाने के लिए कितनी मेहनत की थी।

QuoteImage

याद दिला दें कि मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में एक लुड़कती हुई बॉल पर आउट हो गए थे। इससे भारत को 22 रन की दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था। इसी जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी।

मोहम्मद सिराज 30 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 10वें विकेट के लिए 80 बॉल पर 23 रन की साझेदारी की थी।

मोहम्मद सिराज 30 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 10वें विकेट के लिए 80 बॉल पर 23 रन की साझेदारी की थी।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल की बात

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा-

QuoteImage

दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। हर मैच आखिरी दिन तक पहुंचा, जो कि दोनों टीमों का प्रदर्शन बताता है। जब सिराज-प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो कप्तान के रूप में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। दोनों जानते हैं गेंद को कैसे हरकत कराना है।

QuoteImage

गिल ने कहा-

QuoteImage

हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ आए थे कि उनके ऊपर से दबाव कम नहीं होने देना है। इस प्रदर्शन से मैं खुश हूं और इस सीरीज से पहले मैंने काफी मेहनत की थी। यह मानसिक और तकनीकी दोनों तौर पर सुधार करने के बारे में था और दोनों चीजें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।

QuoteImage

केएल राहुल की बात

भारतीय ओपनर केएल राहुल ने इस ड्रॉ सीरीज पर कहा-

QuoteImage

एक युवा टीम द्वारा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को इंग्लैंड में 2-2 से ड्रॉ करना भारत की टेस्ट क्रिकेट की अचीवमेंट में सबसे ऊपर रहेगा।

QuoteImage

राहुल ने कहा-

QuoteImage

हमारी टीम से इस सीरीज में किसी को उम्मीद नहीं थी, लेकिन हम हर मैच में लड़े और अंत में 2-2 का नतीजा मिला। भले ही ये एक ड्रॉ लगे, लेकिन हमारे लिए और भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए यह शीर्ष पर रहेगा। यहीं से बदलाव की शुरुआत होती है और भारतीय टेस्ट टीम आगे चलकर विदेशों में कई और सीरीज जीतने वाली है।

QuoteImage

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की बात

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार के बाद कहा-

QuoteImage

हम ये नतीजा नहीं चाहते थे, हम सीरीज जीतना चाहते थे। हर कोई बहुत हताश और निराश है। मेरे लिए गेम ना खेल पाना कठिन रहा है। इंग्लैंड-भारत सीरीज हमेशा खास रहती है। हर कोई अपने देश को रिप्रिजेंट करने आता है। जब मैच की शुरुआत में आपका एक गेंदबाज कम हो जाता है, दूसरे गेंदबाजों पर दबाव और जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

QuoteImage

————————————————————————-

ओवल टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए…

ओवल टेस्ट- भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ

भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 4 विकेट लेकर 6 रन से मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments