बॉलीवुड की दुनिया में एक से बढ़कर एक स्टार्स हैं, लेकिन जब बात पढ़ाई-लिखाई की हो, तो फैंस के मन में ये सवाल उठता है उनके फेवरेट हीरो की एजुकेशन कितनी है? खासकर जब बात दो बड़े सुपरस्टार्स – अजय देवगन और अक्षय कुमार की हो, तो तुलना और दिलचस्प हो जाती है. एक ओर जहां अजय देवगन अपने संजीदा किरदारों के लिए जाने जाते हैं, वहीं अक्षय कुमार फिटनेस और डिसिप्लिन के प्रतीक माने जाते हैं. चलिए जानते हैं, क्लासरूम में कौन निकला असली हीरो!
अजय देवगन की पढ़ाई
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ कहे जाने वाले अजय देवगन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. हालांकि, उन्होंने किस विषय में डिग्री ली, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि पढ़ाई के साथ-साथ उनका रुझान शुरू से ही फिल्मी दुनिया की ओर था. यही वजह रही कि कॉलेज के बाद ही उन्होंने एक्टिंग की राह पकड़ ली और जल्द ही फिल्म ‘फूल और कांटे’ से धमाकेदार डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें- सोनाली मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का पदभार संभाला, 143 सालों में पहली महिला प्रमुख बनीं
अक्षय कुमार की पढ़ाई
अक्षय कुमार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल से की. स्कूल के दिनों में ही वे स्पोर्ट्स और फिजिकल एक्टिविटीज में काफी आगे रहते थे. पढ़ाई में भी वे ठीक-ठाक थे लेकिन उनका असली फोकस था डिसिप्लिन और फिटनेस पर. स्कूल के बाद उन्होंने गुरु नानक खालसा कॉलेज, मुंबई से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया.
लेकिन अक्षय की पढ़ाई वहीं तक सीमित नहीं रही. उन्हें बचपन से ही मार्शल आर्ट्स का शौक था. इस पैशन को उन्होंने पढ़ाई के साथ भी जारी रखा और बाद में यही हुनर उनके फिल्मी करियर की ताकत बना. अक्षय ने बैंकॉक जाकर मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग ली और शेफ का काम भी किया, जिससे उन्हें अनुशासन और मेहनत की असली सीख मिली.
ये भी पढ़ें: ग्रीस में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, अकाउंट में होनी चाहिए इतनी रकम!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI