Thursday, August 21, 2025
HomeBreaking Newsदो करोड़ का हो गया था कर्जा, गुजारा करने के लिए भी...

दो करोड़ का हो गया था कर्जा, गुजारा करने के लिए भी नहीं थे पैसे, ‘सैयारा’ के इस एक्टर का छलका दर्द


राजेश कुमार टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और  ‘एक्सक्यूज़ मी मैडम’ सहित कई सीरियल्स से घर-घर पहचान बनाई है. वे कई सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. वहीं अब एक्टर लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ में अपने दमदार सपोर्टिंग रोल की वजह से फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं और उन्होंने फिल्म उद्योग में फिर से अपनी जगह बना ली है.

फिलहाल राजेश फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वह एक बहुत ही कठिन दौर से गुज़रे थे, जिसमें फाइनेंशियल लॉस और इमोशनल स्ट्रेस शामिल है. हालांकि तमाम मुश्किलों से जूझने के बाद उन्होंने शानदार कमबैक किया हैय

2 करोड़ का हो गया था कर्जा
मेरी सहेली को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, राजेश कुमार ने खुलासा किया कि एक बार उन्हें पैसों की काफी तंगी हो गई थी. उन्होंने कहा,  “दिवालियापन, हां, आने-जाने का सारा खर्चा बर्बाद हो गया था. कोई आमदनी नहीं थी, और खर्च की वजह से मेरी सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई थी. मैं 2 करोड़ रुपए के कर्ज में डूब गया था.”  उन्होंने आगे कहा, “(दिवालियापन) एक बड़ा शब्द है, लेकिन, यह एहसास मुझे लंबे समय तक रहा. मैं गुज़ारा करने के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहा था.यह निश्चित रूप से एक दौर था.”

 


एक्टिंग छोड़ खेती कर दी थी शुरू
बता दें कि राजेश ने 2019 में एक्टिंग छोड़ने और खेती करने का फैसला किया था. लेकिन प्लानिंग के मुताबिक नहीं हुईं. वह इस मिथक को तोड़ना चाहते थे कि खेती केवल उन लोगों के लिए है जिनके पास बेहतर करियर ऑप्शन नहीं है. उन्होंने कहा, “आजकल कोई भी बड़ा होकर किसान बनने का सपना नहीं देखता.” और बताया कि वह खेती के बारे में लोगों का नज़रिया कैसे बदलना चाहते हैं.

लॉकडाउन की वजह से हालात हो गए थे बदतक
राजेश ने खेती शुरू ही की थी कि हालात बिगड़ने लगे. पहले मौसम की मार ने उनकी फसलों को प्रभावित किया और फिर महामारी ने इसे और भी बदतर बना दिया. राजश्री अनप्लग्ड से बात करते हुए, उन्होंने बताया था, “आर्थिक रूप से, मैं बहुत मुश्किल में था. लॉकडाउन तक, मैंने अपनी बचत खर्च कर दी थी और सचमुच दिवालिया हो गया था. मेरे पास जेब में कुछ भी नहीं था. मेरे ऊपर भारी कर्ज था, और इससे दबाव और बढ़ रहा था.”

बैंक में बचे थे सिर्फ ढाई हजार रुपये
राजेश ने ‘बिन्नी एंड फैमिली’ नाम की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक याद शेयर की. उन्होंने बताया कि उन्हें 24 दिनों की शूटिंग के लिए यूके जाना था, लेकिन पैसों की इतनी तंगी थी कि वह अपने बच्चों के लिए कुछ भी नहीं ला सके. दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, “जब मैं यूके में था, तब मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ़ ढाई हजार रुपये थे. उस 24 दिनों की शूटिंग के दौरान मैं दो बार यूके आया-गया लेकिन मैं अपने बच्चों के लिए दो चॉकलेट भी नहीं ला सका था.”

फैमिली ने पूरा किया सपोर्ट
राजेश ने कहा कि इस कठिन समय में उनका परिवार ही उनके साथ खड़ा रहा और उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी. उन्होंने स्वीकार किया कि वह गुज़ारा करने लायक भी नहीं कमा पा रहे थे, और अगर उनके अपनों ने उनकी मदद नहीं की होती, तो शायद वह इससे उबर नहीं पाते.

सैयारा’ के साथ हुई दमदार वापसी
अब जब ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर सफल हो गई है, राजेश को आखिरकार ऐसा लग रहा है कि वह अपनी जगह पर वापस आ गए हैं. इस फिल्म ने न सिर्फ़ उन्हें बड़े पर्दे पर वापसी करने में मदद की है, बल्कि फैंस को उनके टैलेंट की याद भी दिलाई है. इस फिल्म में उन्होंने अनीत पड्डा के पिता की भूमिका निभाई है.

इसी के साथ बता दें कि मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ये रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई. जुलाई में रिलीज़ हुई ‘सैय्यारा’ को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं और इसने अपनी कमाई से सभी को चौंका दिया. फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है और जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ ने क्यों जीते 2 नेशनल अवॉर्ड? जूरी चेयरमैन ने बता दी वजह





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments