Wednesday, November 26, 2025
HomeखेलFinland Mahesh Tambe T20 Wicket Record 2025 | Cricket News | फिनलैंड...

Finland Mahesh Tambe T20 Wicket Record 2025 | Cricket News | फिनलैंड के महेश तांबे का टी-20 में वर्ल्ड-रिकॉर्ड: 8 बॉल में 5 विकेट लिए; 2022 में बहरीन के जुनैद ने 10 गेंद में कारनामा किया था


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फिनलैंड के महेश तांबे  ने 2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

फिनलैंड के महेश तांबे ने 2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए।

फिनलैंड के महेश तांबे ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम बॉल में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ताबें ने एस्टोनिया के खिलाफ मैच में 8 गेंदों में 5 बैटर्स को पवेलियन भेजा।

इससे पहले यह रिकॉर्ड बहरीन के जुनैद अजीज के नाम था, जिन्होंने 2022 में जर्मनी के खिलाफ केवल 10 गेंदों में 5 विकेट लिए थे। तांबे ने यह उपलब्धि रविवार को फिनलैंड और एस्टोनिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में हासिल की।

इस मैच में फिनलैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए एस्टोनिया को 19.4 ओवर में 141 रनों पर समेट दिया। एक समय एस्टोनिया ने 2 विकेट पर 104 रन बना लिए थे और बड़ा स्कोर बनता दिख रहा था, लेकिन महेश तांबे ने शानदार गेंदबाजी से उनकी पारी को तहस-नहस कर दिया।

तांबे ने स्टेफन गूच, साहिल चौहान, मुहम्मद उस्मान, रुपम बरुआ और प्रणय गीवाला के विकेट चटकाए। तांबे ने इन पांच बल्लेबाजों को मात्र 1.2 ओवर (8 गेंदों) में आउट किया। उन्होंने 2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए।

फिनलैंड ने 5 विकेट से जीता मैच फिनलैंड ने 142 रनों का लक्ष्य 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। फिनलैंड की ओर से अरविंद मोहन ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। उन्होंने 60 गेंदों की नाबाद पारी में फराज मेहती अब्बास (19) और जॉर्डन ओ’ब्रायन (18) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ फिनलैंड ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

साहिल चौहान के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल साइप्रस के खिलाफ मात्र 27 गेंदों में शतक जड़ा था। अब महेश तांबे ने एस्टोनिया के खिलाफ सबसे तेज 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

_____________________

तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी ओवल स्टेडियम में 2 टेस्ट जीता है भारत:यहां आखिरी मैच, जीते तो सीरीज बराबर; शुभमन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के करीब

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा। मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में होगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें लंदन पहुंच चुकी हैं। भारत ने यहां 15 टेस्ट खेले और महज 2 जीते। हालांकि, पिछली जीत 2021 में ही मिली थी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments