Wednesday, November 26, 2025
HomeBreaking Newsअजित पवार ने अपने इस मंत्री को लगाई फटकार, क्या लेंगे इस्तीफा?

अजित पवार ने अपने इस मंत्री को लगाई फटकार, क्या लेंगे इस्तीफा?


महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात के लिए मंत्रालय स्थित उनके अंटी-चेंबर में पहुंचे. कोकाटे के अजित पवार के कक्ष में दाखिल होने के बाद दोनों के बीच लगभग 15 मिनट से ज्यादा समय तक चर्चा चली. 

इस दौरान अजित पवार ने माणिकराव कोकाटे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बोलते वक्त संयम रखना चाहिए और उन्होंने कोकाटे की कड़ी फटकार लगाई. दरअसल, हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान कोकाटे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सदन के भीतर मोबाइल पर रम्मी गेम खेलते नजर आए थे. 

विपक्ष कर रहा है माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग

इसके अलावा, उन्होंने सरकार को लेकर “सरकार भिखारी है” ऐसा विवादित बयान भी दिया था. इन्हीं घटनाओं के चलते माणिकराव कोकाटे विवादों के घेरे में आ गए हैं और विपक्ष की ओर से उनके इस्तीफे की मांग लगातार की जा रही है. इससे सरकार की स्थिति भी असहज होती दिखाई दे रही है.

हालांकि इन सब के बीच सूत्रों ने बताया कि कोकाटे ने अजित पवार से मुलाकात की और अजित पवार ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में समझाया और फटकार लगाई. इस मुलाकात के बाद कोकाटे के इस्तीफे की चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं.

माणिकराव कोकाटे ने खेद जताया

कोकाटे ने अजित पवार को आश्वस्त किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी. उन्होंने खेद व्यक्त किया. माणिकराव कोकाटे के संबंध में अंतिम निर्णय अजित पवार स्वयं सार्वजनिक रूप से घोषित करेंगे.

विभाग बदलने की भी चर्चा

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि रमी खेलने से विवादों में फंसे महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विभाग बदला जा सकता है. कृषि विभाग एनसीपी अजित पवार गुट से ही मंत्री मकरंद पाटिल को दिया जा सकता है,  जबकि उनके पास का राहत और पुनर्वास विभाग कोकाटे को दिया जा सकता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments