Wednesday, July 30, 2025
HomeखेलIndia has won 2 Tests at the Oval Stadium Shubman Gill 3...

India has won 2 Tests at the Oval Stadium Shubman Gill 3 Big Records | ओवल स्टेडियम में 2 टेस्ट जीता है भारत: यहां आखिरी मैच, जीते तो सीरीज बराबर; शुभमन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के करीब


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा। मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में होगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें लंदन पहुंच चुकी हैं। भारत ने यहां 15 टेस्ट खेले और महज 2 जीते। हालांकि, पिछली जीत 2021 में ही मिली थी।

भारत ने द ओवल टेस्ट जीत लिया तो टीम सीरीज को 2-2 से बराबर कर लेगी। वहीं मुकाबला ड्रॉ हुआ या इंग्लैंड जीती तो सीरीज भी होम टीम के नाम हो जाएगी। पांचवें टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास 3 बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका भी है।

स्टोरी में द ओवल स्टेडियम का रिकॉर्ड…

ओवल में भारत ने 2 टेस्ट जीते लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत ने 1936 में पहला टेस्ट खेला था, तब टीम को 9 विकेट से हार मिली थी। टीम को इस मैदान पर पहला टेस्ट जीतने में 35 साल लग गए। भारत ने 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।

1971 के बाद भारत ने द ओवल में 5 टेस्ट ड्रॉ कराए, जबकि 3 गंवाए। टीम को फिर इस मैदान पर 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी जीत मिली। उन्होंने 157 रन से टीम को जीत दिलाई थी। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट खेले, 2 जीते और 5 गंवाए। इस दौरान 7 मुकाबले ड्रॉ भी रहे।

WTC फाइनल भी यहीं गंवाया था भारत ने द ओवल में आखिरी टेस्ट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल था, जिसमें भारत को 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की टीम अनाउंस होने से पहले ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में भारत के द ओवल के मैदान पर ही हराकर ट्रॉफी जीती थी।

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में भारत के द ओवल के मैदान पर ही हराकर ट्रॉफी जीती थी।

ओवल स्टेडियम में 43% टेस्ट जीता है इंग्लैंड इंग्लैंड ने द ओवल स्टेडियम में 106 टेस्ट खेले। 45 में टीम को जीत और महज 24 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 37 मुकाबले ड्रॉ भी रहे। हालांकि, इंग्लैंड यहां 52 रन पर ऑलआउट भी हो चुकी है। टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1948 में इस स्कोर पर आउट हुई थी। भारत के खिलाफ टीम 1971 में इस मैदान पर 101 पर सिमट चुकी है।

ओवल में भारत ने 3 बार 500 प्लस रन बनाए ओवल स्टेडियम में भारत ने 3 बार 500 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए, तीनों बार मुकाबले ड्रॉ रहे। यहां भारत का हाईएस्ट स्कोर 664 रन है, जो टीम ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था। 2021 में भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाकर मुकाबला जीता था।

इस मैदान पर इंग्लैंड का हाईएस्ट स्कोर 903 रन है, जो टीम ने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। भारत के खिलाफ टीम यहां 2 बार 590 प्लस रन बना चुकी है। 1 में इंग्लैंड को जीत मिली, वहीं दूसरा मैच ड्रॉ रहा। इंग्लैंड यहां 190 पारियों में 10 बार 500 से ज्यादा रन बना चुका है।

पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 37% मैच जीते द ओवल में अब तक 107 टेस्ट हुए। 37% में यानी 40 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। वहीं 30 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीमों के नाम रहे। यहां 37 मैच ड्रॉ रहे। 2011 के बाद से द ओवल में 14 टेस्ट हुए, जिनमें महज 1 मुकाबला ड्रॉ रहा। 8 में पहले बैटिंग और 5 में पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुन सकती हैं।

शुभमन बना सकते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड्स…

1. एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय शुभमन गिल सीरीज के 4 टेस्ट में 722 रन बना चुके हैं। वे आखिरी टेस्ट में 53 रन बनाते ही एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। इस मामले में वे सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ेंगे, जिनके नाम 774 रन हैं। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

2. एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान शुभमन आखिरी मैच में 89 रन बनाते ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन जाएंगे। इस मामले में वे ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमैन को पीछे छोड़ेंगे। जिन्होंने 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 810 रन बनाए थे।

गिल 11 रन बनाते ही एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे। इस मामले में वे सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ेंगे, जिन्होंने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे।

3. एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान शुभमन गिल सीरीज में 4 सेंचुरी लगा चुके हैं। एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों में गिल फिलहाल डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी पर हैं। वे आखिरी मुकाबले में 1 और शतक लगाते ही इस रिकॉर्ड में टॉप पर पहुंच जाएंगे। अगर गिल ने 2 शतक लगा दिए तो वे एक सीरीज में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर भी बन जाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments