Wednesday, November 26, 2025
Homeव्यापारAdani Total Gas Q1 Results: सीएनजी नेटवर्क का विस्तार, 9.90 लाख घरों...

Adani Total Gas Q1 Results: सीएनजी नेटवर्क का विस्तार, 9.90 लाख घरों में पहुंचे PNG कनेक्शन, EV चार्जिंग प्वाइंट्स 3800 पार


Adani Total Gas Q1 Results: एनर्जी सेक्टर में देश की अग्रणी ऊर्जा कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही नतीजों का सोमवार 28 जुलाई 2025 को ऐलान किया है. एटीजीएल ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए आधारभूत संचरना, वित्तीय प्रदर्शन और संचालन की घोषणा की है.

परिचालन राजस्व में 21 प्रतिशत उछाल

कंपनी का परिचालन राजस्व पहली तिमाही के दौरान 1491 करोड़ रुपये रहा, जो समान अवधि के दौरान पिछले साल 1237 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. एटीजीएल का सकल लाभ जून तिमाही के दौरान 442 करोड़ रहा, जो समान अवधि के दौरान पिछले साल 434 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

एटीजीएल का कर पूर्व लाभ जून तिमाही के दौरान 219 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 237 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. हालांकि, EBITDA में 2 प्रतिशत की कमी आयी है और इस जून तिमाही में जहां इबिटडा 301 करोड़ रुपये रहा. वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान यह 308 करोड़ रुपये था. 

वॉल्यूम में 16 प्रतिशत की वृद्धि

कंपनी के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश पी. मंगलानी का कहना है कि इस तिमाही में साल-दर-साल 16% की मजबूत वॉल्यूम वृद्धि हासिल की. इसमें CNG वॉल्यूम में 21% की वृद्धि प्रमुख रही. उन्होंने कहा कि ATGL की तरफ से सभी 34 भौगोलिक क्षेत्रों (GA) में CGD नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें अब तक 14,000 इंच-किमी स्टील पाइपलाइन, 650 CNG स्टेशन और करीब 1 मिलियन ग्राहक जुड़ चुके हैं.

इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग पॉइंट्स की संख्या 3,800 के पार पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा किCNG के लिए APM गैस आवंटन केवल 43% रहा और शेष गैस अधिक मूल्य वाली नई गैस और HPHT गैस से ली गई, फिर 100% आपूर्ति विश्वसनीयता और उपभोक्ताओं के लिए विवेकपूर्ण मूल्य निर्धारण बनाए रखा.

ये भी पढ़ें: पचास बार से ज्यादा नहीं चेक कर पाएंगे बैलेंस, 1 अगस्त से यूपीआई को लेकर बदलने जा रहे ये नियम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments