Sunday, July 27, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीसरकार की वॉर्निंग, इन नंबरों से आने वाले कॉल करें इग्नोर, नहीं...

सरकार की वॉर्निंग, इन नंबरों से आने वाले कॉल करें इग्नोर, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं आप


Spam calls, Voip calls
Image Source : FREEPIK
स्कैम वाले इंटरनेशनल कॉल्स से रहें सावधान

TRAI ने पिछले साल फर्जी कॉल्स और SMS पर लगाम लगाने के लिए नई पॉलिसी लागू कर दी है। नई पॉलिसी के तहत फर्जी कॉल्स और मैसेज को नेटवर्क लेवल पर ब्लॉक किया जा रहा है। हालांकि, सरकार के इन सब प्रयासों के बावजूद साइबर अपराधी लोगों को फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए अपनी जाल में फंसा रहे हैं। दूरसंचार नियामक ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को क्वालिटी ऑफ सर्विस इंप्रूव करने के लिए DLT सिस्टम लागू करने के लिए कहा था। कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स AI बेस्ड टेक्नोलॉजी यूज कर रहे हैं ताकि यूजर्स के नंबर पर आने वाले फर्जी कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक किया जा सके। एयरटेल ने पिछले दिनों आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि करोड़ों कॉल्स को हर महीने ब्लॉक किया जा रहा है।

नई पॉलिसी लागू होने के बाद स्कैमर्स लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। हैकर्स लोगों को VoIP यानी इंटरनेट कॉल के जरिए अपनी जाल में फंसाने की तैयारी में है। सरकार ने अपने साइबर क्राइम अवेयरनेस पोर्टल के जरिए VoIP और इंटरनेशनल नंबर से आने वाले कॉल्स से सावधान रहने के लिए कहा है। अगर, आपके पास भी ऐसा कोई कॉल आता है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही, आप इस तरह के कॉल्स और मैसेज को सरकारी वेबसाइट चक्षु पोर्टल या ऐप के जरिए रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

VoIP कॉल के जरिए स्कैम

थाईलैंड की टेलीकॉम रेगुलेटरी बॉडी NBTC के मुताबिक, VoIP कॉल्स खास तौर पर +697 या +698 से शुरू होते हैं। वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए किए जाने वाले ये कॉल आसानी से ट्रेस नहीं होते हैं, जिसकी वजह से स्कैमर्स इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं। हैकर्स VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करके VoIP कॉल्स करते हैं, जिसकी वजह से उनकी ट्रेसेबिलिटी खत्म हो जाती है।

अगर, आपके पास भी +697 या +698 वाले इंटरनेशनल नंबर से कोई कॉल आ रहा है तो आपको इस तरह के कॉल को इग्नोर कर देना चाहिए। इस तरह के कॉल ऑनलाइन स्कैम या मार्केटिंग के लिए किए जाते हैं। आप इन नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

आपने अगर गलती से फोन पिक भी कर लिया है तो अपनी किसी निजी जानकारी को शेयर करने से बचें। 

कई बार स्कैमर खुद को सरकारी एजेंसी, बैंक आदि का अधिकारी बताएगा। ऐसे में आप उनसे कॉल बैक नंबर की मांग करें और कहें कि आप खुद कॉल कर लेंगे। अगर, वो कॉल बैक नंबर देने से मना करे तो आपको समझ जाएं कि यह कॉल किसी स्कैमर ने किया है।

Chakshu पर करें रिपोर्ट

केन्द्र सरकार ने फर्जी कॉल और मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए संचार साथी वेबसाइट पर Chakshu पोर्टल लॉन्च किया है। पिछले साल सरकार ने इसका ऐप भी लॉन्च किया है, ताकि यूजर्स को स्कैम वाले कॉल्स और मैसेज रिपोर्ट करने में सहूलियत हो। आप इस सरकारी पोर्टल पर जाकर इस तरह के फर्जी कॉल और मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको चक्षु की वेबसाइट पर जाना होगा और स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए नंबर को रिपोर्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें –

Samsung जल्द लॉन्च करेगा एक और सस्ता स्मार्टफोन, Google Play Console पर हुआ लिस्ट





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments