Monday, July 28, 2025
HomeखेलLionel Messi Jordi Alba Suspension Update | MLS All-Star Game | मेसी-आल्बा...

Lionel Messi Jordi Alba Suspension Update | MLS All-Star Game | मेसी-आल्बा पर एक मैच का बैन: MLS ऑल-स्टार गेम में न खेलने के कारण एक्शन; इंटर मियामी का आज सिनसिनाटी से मुकाबला


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लियोनेल मेसी और जोर्डी आल्बा । - Dainik Bhaskar

लियोनेल मेसी और जोर्डी आल्बा ।

इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और जोर्डी आल्बा को मेजर लीग सॉकर (MLS) ने एक-एक मैच के लिए बैन कर दिया है।

यह फैसला दोनों खिलाड़ियों के इस साल के MLS ऑल-स्टार गेम में भाग नहीं लेने के कारण लिया गया। इसके चलते, दोनों खिलाड़ी इंटर मियामी के अगले लीग मैच में एफसी सिनसिनाटी के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। इंटर मियामी के मालिक जॉर्ज मास ने इस फैसले को “कठोर” और अनुचित बताया है।

MLS का बयान MLS ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि लीग नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी जो बिना पूर्व स्वीकृति के ऑल-स्टार गेम में भाग नहीं लेता, वह अपनी क्लब की अगली प्रतियोगिता में खेलने के लिए अयोग्य माना जाता है।

MLS ऑल-स्टार गेम क्या है? मेसी और आल्बा को प्रशंसकों ने ऑल-स्टार गेम के लिए चुना था, जिसमें MLS की टीम का मुकाबला मेक्सिको की लीगा एमएक्स की टीम से था। मेसी ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण आराम करने का फैसला किया, जबकि आल्बा पुरानी चोट से जूझ रहे थे। इस वजह से इंटर मियामी ने दोनों खिलाड़ियों को इस मैच में नहीं उतारने का निर्णय लिया। इस गेम में MLS ऑल-स्टार टीम ने 3-1 से जीत हासिल की। पिछले साल भी मेसी ने चोट के कारण ऑल-स्टार गेम में हिस्सा नहीं लिया था।

जोर्डी आल्बा और लियोनेल मेसी ने शुक्रवार को टीम के साथ प्रैक्टिस भी की।

जोर्डी आल्बा और लियोनेल मेसी ने शुक्रवार को टीम के साथ प्रैक्टिस भी की।

MLS आयुक्त का बयान MLS आयुक्त डॉन गार्बर ने कहा, “लियोनेल मेसी को इस लीग से गहरा लगाव है। उन्होंने मेजर लीग सॉकर के लिए जितना योगदान दिया है, उतना शायद ही किसी ने किया हो। मैं उनकी इंटर मियामी के प्रति प्रतिबद्धता का सम्मान करता हूं। हालांकि, ऑल-स्टार गेम में भागीदारी का हमारा लंबे समय से चला आ रहा नियम है, जिसे लागू करना आवश्यक था। यह एक कठिन फैसला था।” उन्होंने आगे कहा कि लीग इस नियम की समीक्षा करेगी और खिलाड़ियों के साथ मिलकर भविष्य में इसे बेहतर करने पर विचार करेगी।

इंटर मियामी के मालिक की नाराजगी इंटर मियामी के मालिक जॉर्ज मास ने इस निलंबन और नियम पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ऑल-स्टार गेम के मात्र 48 घंटे बाद शुक्रवार रात को छह MLS मैच खेले गए, जो खिलाड़ियों के लिए उचित नहीं है। मास ने इसे खिलाड़ियों के साथ अनुचित व्यवहार बताया।

इंटर मियामी की स्थिति इंटर मियामी वर्तमान में ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस तालिका में पांचवें स्थान पर है और शनिवार रात फोर्ट लॉडरडेल के चेस स्टेडियम में शीर्ष पर काबिज एफसी सिनसिनाटी की मेजबानी करेगा।

_________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मैनचेस्टर में जो रूट के 5 रिकॉर्ड्स:टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर; पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पीछे छोड़ा

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को जो रूट ने 5 रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और भारत के राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments