15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के अखिल पटेल, एक चाय कंपनी चलाते हैं, उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को अपनी मसाला चाय सर्व की।
अखिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं यूके के प्रधानमंत्री के घर में था, चाय परोस रहा था, और किसी ने कॉफी नहीं मांगी। एक चायवाले से दूसरे चायवाले तक, यह दिन बहुत खास था।
अखिल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की और पहले डेटा एनालिस्ट का काम किया। 2019 में अपनी दादी की चाय के प्रति प्रेरणा से उन्होंने अमाला चाय कंपनी शुरू की।
उनकी कंपनी असम और केरल के छोटे खेतों से चाय खरीदती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 23-24 जुलाई को यूके का दौरा किया। वहां उन्होंने यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की।
बकिंघमशायर में स्टार्मर के आधिकारिक आवास चेकर्स में दोनों नेताओं ने व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत की।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में धमाका, 3 अधिकारियों की मौत

अमेरिका में लॉस एंजिलिस काउंटी के ट्रेनिंग सेंटर में 18 जुलाई को हुए धमाके में 3 वरिष्ठ पुलिसकर्मी मारे गए। ये सभी आगजनी और विस्फोटक टीम में थे।
शेरिफ रॉबर्ट लूना के मुताबिक, अधिकारी दो ग्रेनेड पर काम कर रहे थे। एक ग्रेनेड फट गया, जबकि दूसरा अब भी गायब है।
लॉस एंजिलिस शेरिफ विभाग और अमेरिकी फायर आर्म्स ब्यूरो मामले की जांच कर रहे हैं। विस्फोट स्थल, दफ्तरों, जिम और सुरक्षा वाहनों की तलाशी ली गई लेकिन दूसरा ग्रेनेड नहीं मिला। आम नागरिकों को इस इलाके तक कोई पहुंच नहीं थी।
तीनों मृतक अफसर अनुभवी थे और सुरक्षा बलों की खास यूनिट में थे। गायब ग्रेनेड का ना मिलना एक बड़ा खतरा भी बन सकता है।
ईरान से अब तक 7.5 लाख अफगानी वापस लौटे; तालिबान सरकार मुफ्त बस मुहैया करा रही

ईरान से निकाले गए हजारों अफगान प्रवासी अफगानिस्तान लौट रहे हैं। ईरान-अफगानिस्तान के इस्लाम कला बॉर्डर से बीते एक महीने में करीब 7.5 लाख अफगान नागरिक लौट चुके हैं।
अफगान सरकार और स्थानीय संस्थाओं ने इन लोगों को मुफ्त ट्रांजिट बस सेवा दी है। इससे वे सीधे अपने प्रांतों तक जा रहे हैं। कई प्रवासियों ने ईरान की पुलिस और ड्राइवरों पर उनके पैसे और सामान छीनने का आरोप लगाया। कुछ को उनके मकान मालिकों ने कॉन्ट्रैक्ट फाड़कर जबरन निकाल दिया और पुलिस ने उनका साथ दिया।
शोएब नाम के युवक ने बताया कि “मुझे रियल एस्टेट ऑफिस ले जाकर मेरा रेंट एग्रीमेंट फाड़ दिया गया। पुलिस बोली- तुम गुनहगार हो, क्योंकि तुमने इस देश के साथ धोखा किया है।”
कई अफगानों ने ईरान के साथ बातचीत की मांग की है ताकि वापसी के किराए में कटौती हो और उनकी संपत्तियां वापस मिलें।