जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में प्रवेश का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. विश्वविद्यालय ने अपने अंडरग्रेजुएट (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) कोर्सेस के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है. अब वे सभी छात्र जिन्होंने दाखिले के लिए आवेदन किया था, वे अपने लॉगिन विवरण का इस्तेमाल कर आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.
26 जुलाई तक देखें मेरिट लिस्ट
जेएनयू की आधिकारिक सूचना के मुताबिक पहली मेरिट सूची को देखने की अंतिम तारीख 26 जुलाई, 2025 है. छात्रों को सूची में अपना नाम, श्रेणी, प्राप्त अंकों के साथ-साथ संबंधित विषय और विश्वविद्यालय का नाम दिखाई देगा. यह लिस्ट यह तय करती है कि कौन छात्र जेएनयू के प्रतिष्ठित कोर्सेस में प्रवेश पा सकेंगे.
30 जुलाई से एडमिशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू
मेरिट सूची जारी होने के बाद अब अगला कदम है एडमिशन रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज़ सत्यापन. जेएनयू प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यूजी कोर्स के लिए यह प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी, जबकि COP कोर्स के लिए यह 4 अगस्त से शुरू होगी.
छात्रों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए जेएनयू कैंपस आना होगा. साथ ही दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय प्रवेश शुल्क भी भरना होगा. जो छात्र इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे, उनकी सीट आगे की मेरिट लिस्ट में दूसरे उम्मीदवारों को दे दी जाएगी.
1 अगस्त को आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट
पहली सूची के बाद जिन छात्रों का नाम नहीं आया है, उनके लिए दूसरा मौका भी मौजूद है. जेएनयू ने ऐलान किया है कि प्रवेश की दूसरी मेरिट लिस्ट 1 अगस्त, 2025 को जारी की जाएगी. ऐसे में जिन छात्रों को अभी मौका नहीं मिला है, वे अगली सूची का इंतजार कर सकते हैं.
कैसे करें मेरिट लिस्ट डाउनलोड?
- आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
- ‘JNU UG/COP 2025 प्रथम मेरिट सूची’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- आपकी मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट जरूर रखें.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI