Sunday, July 27, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाNoida Metro Expansion: ग्रेटर नोएडा डिपो को बोड़ाकी रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी...

Noida Metro Expansion: ग्रेटर नोएडा डिपो को बोड़ाकी रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी एक्वा लाइन, जानें लेटेस्ट अपडेट


एक्वा लाइन के विस्तार के तहत दो नए मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

Photo:PTI एक्वा लाइन के विस्तार के तहत दो नए मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

दिल्ली से सटे नोएडावासियों के लिए एक अच्छी खबर है। नोएडा मेट्रो को जल्द ही एक नया विस्तार मिलने जा रहा है, जिससे यात्री अब सीधे बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक मेट्रो से सफर कर सकेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने बीते गुरुवार को एक्वा लाइन के विस्तार की योजना का ऐलान किया, जो ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से लेकर बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक जाएगी। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस प्रस्तावित मेट्रो विस्तार को केंद्र सरकार की तरफ से 2.6 किलोमीटर लंबे ट्रैक के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। 

कुल लागत 416.34 करोड़ रुपये 

खबर के मुताबिक, यह लाइन मौजूदा ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से शुरू होकर प्रस्तावित मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) बोड़ाकी तक पहुंचेगी। इस परियोजना की कुल लागत 416.34 करोड़ रुपये आंकी गई है और इसे तीन सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। माना जा रहा है कि यह मेट्रो विस्तार करीब 60,000 दैनिक यात्रियों को लाभ पहुंचाएगा। NMRC के कार्यकारी निदेशक महेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज नोएडा शहर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी मिल गई है। यह 2.6 किलोमीटर लंबा खंड भविष्य की मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी का आधार बनेगा। परियोजना की लागत 416 करोड़ रुपये है और इसे तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा।

मिलेंगे दो नए स्टेशन

एक्वा लाइन के विस्तार के तहत दो नए मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जो आगे चलकर प्रस्तावित मल्टी-मॉडल हब से जुड़ेंगे। यह कदम लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और नोएडा सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगा। गौरतलब है कि इस परियोजना पर कुछ समय से प्रारंभिक कार्य चल रहा था। 26 मई को NMRC ने आवास और शहरी कार्य मंत्रालय को इस योजना की आधिकारिक प्रस्तुति दी थी, जिसके बाद इसे स्वीकृति प्राप्त हुई।

परियोजना से क्या होंगे फायदे?

यात्रियों को बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक मेट्रो की सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी। नोएडा–ग्रेटर नोएडा रूट पर यातायात दबाव कम होगा। मेट्रो नेटवर्क से जुड़ने वाले यात्रियों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि होगी। क्षेत्रीय विकास और मल्टी-मोडल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नयी गति मिलेगी और यह मेट्रो विस्तार न केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा को बेहतर कनेक्टिविटी देगा, बल्कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments