Saturday, July 26, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाGNG Electronics का IPO निवेशकों के सिर चढ़कर बोला, आखिरी दिन 147...

GNG Electronics का IPO निवेशकों के सिर चढ़कर बोला, आखिरी दिन 147 गुना तक हुआ सब्सक्राइब, जानें GMP


 कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से ₹138 करोड़ जुटा लिए थे।

Photo:FREEPIK कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से ₹138 करोड़ जुटा लिए थे।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को निवेशकों से धमाकेदार प्रतिक्रिया मिली। बोली के आखिरी दिन 25 जुलाई को यह इश्यू 146.90 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जो बाजार में कंपनी की मजबूत साख और निवेशकों के ऊंचे विश्वास को दर्शाता है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, ₹460.43 करोड़ के इस इश्यू को कुल 2,08,43,32,446 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि उपलब्ध शेयर मात्र 1,41,88,644 थे।

एक मजबूत एंट्री का संकेत

आईपीओ को संस्थागत निवेशकों ने जताया सबसे अधिक भरोसा जताया। IPO में तीनों कैटेगरी में जबरदस्त सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी): 266.21 गुना, हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) 226.45 गुना और रिटेल निवेशक ने 45.32 गुना सब्सक्राइब किया। इस जबरदस्त मांग ने GNG Electronics के शेयरों को बाजार में एक मजबूत एंट्री देने का संकेत दे दिया है।

एंकर निवेशकों से ₹138 करोड़ पहले ही जुटा लिए थे

कंपनी ने IPO ओपन होने से पहले ही कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से ₹138 करोड़ जुटा लिए थे। इससे यह स्पष्ट हो गया था कि संस्थागत निवेशकों का रुझान इस इश्यू के प्रति सकारात्मक है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹225 से ₹237 प्रति शेयर है। साथ ही कंपनी का वैल्यूएशन (ऊपरी प्राइस पर): ₹2,700 करोड़ से अधिक है। यह ₹400 करोड़ का फ्रेश इश्यू है।


₹60.43 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) – जिसमें प्रमोटर्स द्वारा 25.5 लाख शेयर बेचे गए हैं। कुल इश्यू साइज ₹460.43 करोड़ है।

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग

कंपनी ने बताया कि इस इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मौजूदा कर्ज की अदायगी, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतें पूरी करने में किया जाएगा। GNG Electronics भारत के साथ-साथ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और यूएई जैसे देशों में लैपटॉप और डेस्कटॉप के नवीनीकरण यानी Refurbishment का कार्य करती है। कंपनी अपने लोकप्रिय ब्रांड ‘Electronics Bazaar’ के तहत सोर्सिंग, रीफर्बिशिंग, बिक्री, आफ्टर-सेल सर्विस, वारंटी सेवाओं का संचालन करती है।

बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

इस IPO के लिए प्रमुख बुक रनिंग लीड मैनेजर्स मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल हैं। लाइवमिंट के मुताबिक, 24 जुलाई 2025, सुबह 11:25 बजे तक GNG इलेक्ट्रॉनिक्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP ₹100 था। यह दर्शाता है कि कंपनी के शेयर मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 42.19% के प्रीमियम के साथ ₹337 पर लिस्टेड हो सकते हैं।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments