Tuesday, July 22, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीReels बनाने का है शौक? सरकार की नई स्कीम कराएगी कमाई, जानें...

Reels बनाने का है शौक? सरकार की नई स्कीम कराएगी कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई


Reels
Image Source : SORA.AI
व्लॉगिंग वीडियो

सरकार ने Reels बनाने के शौकिनों की मौज करा दी है। अगर, आपको भी रील्स बनाना और Vlogging करना पसंद है तो आपके पास भी अच्छा पैसा कमाने का मौका है। केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरा होने पर नई कॉन्टैस्ट लॉन्च किया है, जिसमें कॉन्टेंट क्रिएटर्स को 15,000 रुपये का नगद ईनाम मिलेगा। सरकार ने इस कॉन्टैस्ट का नाम ‘A Decade of Digital India- Reel Contest’ रखा है। आइए, जानते हैं इस स्कीम के बारे में…

डिजिटल इंडिया मिशन के 10 साल

मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के 10 साल पूरा होने पर यह स्कीम लॉन्च किया है। इसमें क्रिएटर्स को डिजिटल इंडिया की वजह से जीवन में होने वाले बदलावों को दर्शाते हुए कॉन्टेंट क्रिएट करना होगा। अगर, आपको भी लगता है कि डिजिटल इंडिया मिशन की वजह से ऑनलाइन सर्विसेज से लेकर ई-लर्निंग, हेल्थ और फाइनेंशियल सर्विसेज आदि में सुधार हुआ है तो आप इससे जुड़े रील्स बनाकर सरकार को भेज सकते हैं। आप जितना क्रिएटिव रील्स बनाएंगे, उतना ही आपके कॉन्टेस्ट जीतने की संभावना होगी।

कब और कैसे करें अप्लाई?

  • इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आपको My Gov की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद दिए गए A Decade of Digital India – Reel Contest वाले लिंक (https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest) को ओपन करना होगा।
  • यहां पर आपको पार्टिशिपेट करने के लिए लॉग-इन करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप अपने ई-मेल अड्रेस, मोबाइल नंबर या फिर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं।
  • आप इस प्रतियोगिता के लिए 1 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

अपनी क्रिएट किए गए रील्स को सबमिट करने के बाद आपको ई-मेल या मैसेज प्राप्त होगा। सरकार द्वारा टॉप 10 रील्स का चुनाव किया जाएगा और विजेताओं को 15,000 रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी। वहीं, इस स्कीम में भाग लेने वाले 25 विजेताओं कौ 10,000 रुपये और 50 विजेताओं को 5,000 रुपये का ईनाम मिलेगा। इस तरह से कुल 85 विजेताओं को सरकार की तरफ से कुल 2 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें –

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स का काम आसान, आ रहा कमाल का फीचर, Android फोन वालों की होगी मौज





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments