Post Office Savings Schemes: केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले डाक विभाग ने अपने ग्राहकों के लिए चलाई जाने वाली टाइम डिपोजिट योजना की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। पोस्ट ऑफिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर योजना की संशोधित ब्याज दरों को अपलोड कर दिया है। डाकघर ने कुछ खास अवधि की टीडी योजना की ब्याज दरें घटा दी हैं, जबकि एक खास अवधि की टीडी योजना की ब्याज दरों में बढ़ोतरी भी की है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की टीडी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर 14,663 रुपये का फिक्स ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।
2 साल और 3 साल वाली टीडी की ब्याज दरें घटीं
पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए टीडी खाता खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस ने 2 साल और 3 साल की टीडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं। पोस्ट ऑफिस ने 2 साल की टीडी की ब्याज दरों को 7.0 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत और 3 साल की टीडी की ब्याज दरों को 7.1 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा, 5 साल की टीडी की ब्याज दर को 7.5 से बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया गया है। 1 साल वाली टीडी पर पहले की तरह ही 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिलता रहेगा।
₹1,00,000 जमा करने पर मिलेगा ₹14,663 का फिक्स ब्याज
पोस्ट ऑफिस में अगर 2 साल की टीडी योजना में 1 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 1,14,663 रुपये मिलेंगे। इसमें आपके निवेश किए गए 1,00,000 रुपये के अलावा 14,663 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम, बिल्कुल बैंकों की एफडी स्कीम की तरह ही होती है। पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम में ग्राहकों को एक तय समय के बाद फिक्स ब्याज मिलता है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि पोस्ट ऑफिस, केंद्र सरकार के अधीन काम करता है तो इसका मतलब ये हुआ कि इसमें जमा किया गया आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।