Tuesday, July 22, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारBangladesh Plane Crash; Air Force Fighter Jet Tragedy Video Update | Dhaka...

Bangladesh Plane Crash; Air Force Fighter Jet Tragedy Video Update | Dhaka News | बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान ढाका में स्कूल पर गिरा: 16 छात्र, 2 शिक्षक और पायलट की मौत, 171 घायल; 25 छात्रों की हालत गंभीर


ढाका7 घंटे पहलेलेखक: एसएम अमानुर रहमान

  • कॉपी लिंक
बांग्लादेशी वायुसेना का F-7 BGI विमान स्कूल के ऊपर क्रैश हो गया। हादसे के समय स्कूल में क्लासेस चल रही थीं। - Dainik Bhaskar

बांग्लादेशी वायुसेना का F-7 BGI विमान स्कूल के ऊपर क्रैश हो गया। हादसे के समय स्कूल में क्लासेस चल रही थीं।

बांग्लादेश की वायुसेना का ट्रेनर विमान सोमवार को ढाका के स्कूल पर गिर गया। AP की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 16 छात्र, 2 शिक्षक और 1 पायलट शामिल हैं। एक अन्य मृतक से जुड़ी जानकारियां अभी नहीं मिली है।

हादसे में 171 से ज्यादा लोग घायल हैं। 60 से ज्यादा घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया है। 25 से ज्यादा छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामूली रूप से घायल कई लोगों का उत्तरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

घायलों को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। कई घायल बच्चों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया।

सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। हादसे के समय स्कूल में क्लासेस चल रही थीं और सैकड़ों छात्र वहां मौजूद थे।

बांग्लादेशी सेना ने वायुसेना का F-7 BGI विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है। यह विमान चीन में बना था।

विमान हादसे की 8 तस्वीरें…

बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BGI विमान सोमवार दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के ऊपर गिरा।

बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BGI विमान सोमवार दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के ऊपर गिरा।

विमान से आग की लपटें उठीं और कैंपस में धुआं फैल गया। घटना के बाद स्कूल से भागते छात्र।

विमान से आग की लपटें उठीं और कैंपस में धुआं फैल गया। घटना के बाद स्कूल से भागते छात्र।

स्कूल से घर जाने के दौरान छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई, बसों से इन्हें घर भेजा गया।

स्कूल से घर जाने के दौरान छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई, बसों से इन्हें घर भेजा गया।

हादसे में घायल हुई एक महिला को स्कूल कैंपस से हाथठेले पर अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में घायल हुई एक महिला को स्कूल कैंपस से हाथठेले पर अस्पताल ले जाया गया।

एयरक्राफ्ट में लगी आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड कर्मचारियों को बेहद मशक्कत करनी पड़ी।

एयरक्राफ्ट में लगी आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड कर्मचारियों को बेहद मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे के बाद बांग्लादेशी सेना स्कूल कैंपस में तैनात है। सेना राहत और बचाव कार्य में भी जुटी है।

हादसे के बाद बांग्लादेशी सेना स्कूल कैंपस में तैनात है। सेना राहत और बचाव कार्य में भी जुटी है।

स्कूल के बाहर हालात जानने के लिए बेचैन स्कूली छात्रों के परिजन और लोग।

स्कूल के बाहर हालात जानने के लिए बेचैन स्कूली छात्रों के परिजन और लोग।

गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।

गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।

अस्पतालों के बाहर ब्लड डोनेट करने पहुंच रहे लोग

हादसे के बाद कई लोग अस्पताल के बाहर ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंचे हैं। इन्हीं लोगों में शामिल एक महिला ने कहा

QuoteImage

छोटे बच्चे मर रहे हैं। हम तो बस थोड़ा सा खून ही दे सकते हैं।

QuoteImage

महिला ने कहा कि ब्लड डोनेट करने में डरने की कोई बात नहीं है।

महिला ने कहा कि ब्लड डोनेट करने में डरने की कोई बात नहीं है।

ब्लड डोनेट करने के लिए लाइन में खड़े दूसरे लोगों ने कहा कि

QuoteImage

यहां छोटे बच्चे हैं। ये हमारे रिश्तेदार हो सकते थे, हमारे बच्चे हो सकते थे। इसलिए हम खून देने आए हैं।

QuoteImage

हादसे के वक्त पास की इमारत में मौजूद छात्रों ने बताया कि प्लेन उनकी बिल्डिंग से टकराया और अगली बिल्डिंग के गेट के पास गिर गया। इससे तुरंत ही वहां आग लग गई।

परिजन बोले- अल्लाह ने मेरे दोनों बच्चों को छीन लिया

माइलस्टोन स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो चचेरे भाई हादसे के वक्त स्कूल के पास मौजूद थे। दोनों के माता-पिता फोन पर बात करते हुए बार-बार रो पड़ रहे थे।

छात्रों में से एक के चाचा ने कहा,

QuoteImage

अल्लाह ने मेरे दोनों बच्चों को छीन लिया।

QuoteImage

उन्होंने इमारत के अंदर जाकर बच्चों को खोजने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उस समय वहां कई शव मौजूद थे और रेस्क्यू का काम चल रहा था।

दूसरी तरफ फायर सर्विस ने बताया है कि यह घटना दोपहर 1:18 बजे हुई और उनके यूनिट 1:22 बजे मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य में उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कूर्मिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल के आठ फायर स्टेशन की 8 टीमें लगीं।

यूनुस और दुनिया के नेताओं ने दुख जताया

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा

QuoteImage

इस विमान हादसे में वायुसेना के सदस्य, माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी सहित जिन लोगों को नुकसान हुआ है, वह अपूरणीय है। यह देश के लिए एक बेहद दुखद क्षण है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं

QuoteImage

यूनुस ने स्थिति को संभालने के लिए अस्पतालों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों की हर संभव मदद करने और हादसे की जांच कराने की बात भी कही।

हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा

QuoteImage

हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है।

QuoteImage

पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम इशाक डार ने पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया।

चीन में बना है बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7BGI फाइटर जेट

F-7BGI बांग्लादेश एयरफोर्स (BAF) का मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह चीन के चेंगदू J-7 फाइटर का एडवांस वर्जन है, जिसे सोवियत यूनियन के MiG-21 की तर्ज पर बनाया गया था।

BAF ने 2011 से 2013 के बीच यह फाइटर खरीदा था। इसे थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था। यह फाइटर एयर डिफेंस, ग्राउंड अटैक और समुद्री इलाकों में हमले जैसी कई भूमिकाओं में काम आता है।

इस फाइटर जेट में 2 तोपों के साथ 7 हथियार लगाने वाले पॉइंट हैं। इन पर 3 हजार किलोग्राम तक की मिसाइलें और बम लगाए जा सकते हैं। यह PL-5 और PL-9 मिसाइल, लेजर गाइडेड बम और C-704 एंटी-शिप मिसाइल से लैस हो सकता है।

————————————-

हवाई दुर्घटना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….

लॉस एंजिलिस में विमान के इंजन में आग लगी, VIDEO:डेल्टा एयरलाइंस के फ्लाइट की टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 20 जुलाई को एक फ्लाइट के इंजन में टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही आग लग गई। जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एविएशन A2Z की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446 लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट से अटलांटा जा रही थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मलेशिया में पुलिस का हेलिकॉप्टर सीधे नदी में गिरा, VIDEO:टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद तकनीकी खराबी आई; पांचों क्रू मेंबर बचाए गए

मलेशिया के जोहोर राज्य में 10 जुलाई को एक पुलिस हेलिकॉप्टर आपात लैंडिंग के दौरान सीधे नदी में जा गिरा था। यह हादसा सुंगाई पुलाई इलाके में हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments