
आईकू जेड 10R
Vivo का सब ब्रांड iQOO अगले सप्ताह भारत में 12GB रैम वाला सस्ता फोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने इस फोन के सभी फीचर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर कंफर्म कर दिए हैं। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला फोन होगा। फोन की कीमत भी कंपनी ने रिवील कर दी है। इसे भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। आइए, जानते हैं iQOO के इस अपकमिंग फोन के बारे में…
24 जुलाई को होगा लॉन्च
Amazon India की वेबसाइट के मुताबिक, यह फोन iQOO Z10R के नाम से 24 जुलाई को लॉन्च होगा। फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर वाला फ्रंट और बैक कैमरा मिलेगा। खास तौर पर व्लॉगिंग करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी इसे कम प्राइस में लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसे AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर 7,50,000 स्कोर मिला है।
सामने आई कीमत
iQOO Z10 सीरीज में कंपनी पहले ही भारत में iQOO Z10 और iQOO Z10x लॉन्च कर चुकी है। ये दोनों फोन क्रमशः 21,999 रुपये और 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किए गए हैं। अपकमिंग मॉडल की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये हो सकती है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड करने का ऑप्शन मिलेगा।
iQOO Z10R के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का Sony IMX882 सेंसर और एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा।
सेगमेंट का सबसे पतला फोन
अमेजन की लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन इस सेगमेंट का सबसे पतला फोन होगा। इसकी मोटाई महज 73.9mm होगी। फोन में 5,700mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। साथ ही, यह फोन बाईपास चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। iQOO Z10R में IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी, जिसकी वजह से फोन पानी में डूबने से भी खराब नहीं होगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch या OriginOS के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में AI बेस्ड कई फीचर्स मिलेंगे। लिस्टिंग के मुताबिक, इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –