Sunday, July 20, 2025
Homeशिक्षाSainik School TGT PGT Recruitment 2025: सैनिक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती,...

Sainik School TGT PGT Recruitment 2025: सैनिक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती, B.Ed धारकों के लिए सुनहरा मौका!


अगर आप टीचिंग की दुनिया में करियर बनाने की सोच रहे हैं और आपके पास B.Ed की डिग्री है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. सैनिक स्कूल भुवनेश्वर (ओडिशा) ने टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नियुक्तियां गणित, जीव विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के लिए की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 8 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

कौन-कौन से पद हैं खाली?

भर्ती कुल तीन पदों के लिए हो रही है. इनमें से दो पद पीजीटी के लिए हैं – एक जीव विज्ञान और एक सामाजिक विज्ञान विषय के लिए. जबकि एक पद टीजीटी गणित के लिए है. पीजीटी (बायोलॉजी) की भर्ती नियमित आधार पर होगी, जबकि बाकी दोनों पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी.

योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक या परास्नातक डिग्री होनी चाहिए और साथ ही B.Ed की डिग्री भी आवश्यक है. यह डिग्री NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए. जॉइंट डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

उम्र सीमा कितनी है?

टीजीटी (गणित) और पीजीटी (सोशल साइंस) के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.

पीजीटी (बायोलॉजी) के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है.

न्यूनतम उम्र सभी पदों के लिए 21 वर्ष रखी गई है.

वेतन कितना मिलेगा?

पीजीटी (बायोलॉजी) को 47,600 प्रति माह

टीजीटी (गणित) और पीजीटी (सोशल साइंस) को 54,000 प्रति माह का मानदेय दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा. पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

आवेदन शुल्क कितना है?

आवेदन करने के लिए 400 का शुल्क लिया जाएगा, जिसे ऑनलाइन जमा करना होगा. हालांकि, महिला, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर सैनिक स्कूल भुवनेश्वर के पते पर भेजना होगा. आवेदन का फॉर्म और अन्य जानकारी स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolbhubaneswar.edu.in से प्राप्त की जा सकती है. आवेदन इस पते पर भेजें- प्राचार्य, सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, डाकघर – सैनिक स्कूल, जिला खुर्दा, ओडिशा – 751005.

यह भी पढ़ें- सिर्फ टिकट बुक करने से नहीं मिलेगा रूस का वीजा, बैंक बैलेंस और जवाब दोनों चाहिए पक्के!  

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments