
आईफोन 17 प्रो (प्रतीकात्मक तस्वीर)
iPhone 17 सीरीज सितंबर में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी। इस सीरीज का मास प्रोडक्शन भी जल्द शुरू होने वाला है। लॉन्च से पहले इस सीरीज के सभी मॉडल्स के बारे में कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस सीरीज के प्रो मॉडल iPhone 17 Pro का रेंडर सामने आया है, जिसमें कलर ऑप्शन के साथ-साथ फोन का डिजाइन भी रिवील हुआ है। एप्पल का यह प्रीमियम आईफोन चार नए कलर में आएगा। फोन के हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर फीचर में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा।
चार नए कलर में होगा पेश
iPhone 17 सीरीज में बेस मॉडल के अलावा iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होगा। इस नई आईफोन सीरीज में प्लस मॉडल को लॉन्च नहीं किया जाएगा। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी प्लस को एयर मॉडल से रिप्लेस करेगी। टिप्स्टर Majin Bu ने अपने आधिकारिक X हैंडल से iPhone 17 Pro का रेंडर शेयर किया है, जिसमें यह फोन ब्लैक, डार्क ब्लू, ऑरेंज और सिल्वर कलर में देखा जा सकता है।
नया कैमरा डिजाइन
iPhone 17 Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही, इसमें नया कैमरा डिजाइन देखा जा सकता है। iPhone 11 Pro के बाद कंपनी पहली बार प्रो मॉडल के डिजाइन में यह बदलाव करेगी। इसमें तीनों कैमरे की प्लेसिंग वहीं पर है, लेकिन इसके साथ एक बड़ा रेक्टेंगुलर मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दाहिनी तरफ LED फ्लैश लाइट और LiDAR और माइक देखा जा सकता है।
सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro सीरीज को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इन चार कलर ऑप्शन के अलावा इसे पर्पल और स्टील ग्रे में भी पेश किया जाएगा। वहीं, iPhone 17 Air में ब्लैक, लाइट ब्लू, लाइट गोल्ड और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेगा। इस सीरीज को 8 सितंबर से 12 सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 12GB तक रैम और A19 Pro चिपसेट मिल सकता है। नई आईफोन सीरीज में OLED डिस्प्ले के अलावा बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यह सीरीज iOS 26 के साथ लॉन्च होगी।
यह भी पढ़ें –
55 इंच का QD Mini LED TV हुआ लॉन्च, मिलेगा क्रिस्टल क्लियर क्वालिटी वाला डिस्प्ले, जानें कीमत