पश्चिम बंगाल9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां।
मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां और उनकी 10 साल की बेटी आरशी जहां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पड़ोसी डालिया खातून ने हसीन और आरशी पर हत्या की कोशिश, साजिश और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

केस के बाद FIR की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जमीन को लेकर विवाद
हसीन और पड़ोसी डालिया के बीच विवाद जमीन को लेकर हुआ। बीरभूम जिले में सूरी नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 के सोनाटोर इलाके में एक जमीन है, जो आरशी के नाम पर है। डालिया का दावा है कि यह जमीन विवादित है।
डालिया को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा
हसीन ने जब उस जमीन में निर्माण शुरू किया, तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हसीन काले टी-शर्ट और जींस में डालिया से भिड़ती दिख रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि झगड़े में डालिया के सिर में चोट लगी और उन्हें सूरी सदर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
डालिया ने आरोप लगाया कि हसीन और उनकी बेटी ने उनकी हत्या की कोशिश की। सूरी पुलिस स्टेशन में हसीन और आरशी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
हसीन जहां का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…
हसीन ने भी शिकायत दर्ज कराई
हसीन ने भी स्थानीय तृणमूल पार्षद के पति काजी फरजुद्दीन के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो और गवाहों के बयानों की जांच की जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों ने हसीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
स्थानीय लोगों ने हसीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, आरोप लगाया कि वह पड़ोसियों को धमकाती हैं और गलत भाषा का इस्तेमाल करती हैं। हसीन ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने 4 लाख रुपए देने को कहा
शमी और हसीन जहां का काफी पहले तलाक हो चुका है। हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को आदेश दिया था कि वह हसीन जहां और बेटी को मासिक तौर पर चार लाख रुपए दें। हसीन जहां इससे खुश नहीं थी और उनका मानना था कि ये रकम उनके और उनके बेटी के रहने के लिए कम है। उन्होंने कोर्ट से दस लाख रुपये की मांग की थी।

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 6 जून 2014 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुई थी।