
टेक्नो ट्रिपल फोल्डेबल फोन (कॉन्सेप्ट मॉडल)
Samsung अपने तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन को इस साल के आखिर में लॉन्च कर सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने हाल ही में Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 फोल्डेबल फोन मार्केट में उतारे हैं। सैमसंग से पहले चीनी ब्रांड ने अपने पहले ट्रिपल फोल्डेबल फोन का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। यह फोन 9.94 इंच की बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन के साथ आएगी और इसमें 5,500mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है।
ऐसी है डिजाइन
Tecno का यह ट्रिपल फोल्डेबल फोन Phantom Ultimate G Fold Concept के नाम से पेश किया गया है। इसमें Huawei के ट्रिपल फोल्डेबल फोन की तरह ही इनवर्ड डुअल हिंज मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन का कॉन्सेप्ट डिजाइन शोकेस किया है। इसमें G जैसे डिजाइन वाला फोल्डेबल स्क्रीन मिलेगा।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ऑनर से इस प्रो मॉडल में G जैसा फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा। इसकी मेन स्क्रीन का साइज बड़ा है। फोन में एस बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जो दो स्टेप्स में अदर फोल्ड होगी। कंपनी का दावा है कि फोल्डेबल स्टेज में फोन की स्क्रीन पर कॉन्टेंट को देखा जा सकता है। यह स्मार्टफोन डुअल-हिंज सिस्टम के साथ आएगा, ताकि स्क्रीन को दो बार फोल्ड किया जा सके।
फोन के इस बड़ी स्क्रीन का साइज 9.94 इंच है। फोन को मोड़े जाने वर इसमें डुअल कैम सेटअप मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस फोल्डेबल फोन से अलग-अलग एंगल में तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं। साथ ही, यह दुनिया का पहला सबसे पतला ट्रिपल फोल्डेबल फोन होगा।
फोल्ड होने के बाद इसक मोटाई 11.49mm होगी। वहीं, अनफोल्ड करने पर इसकी मोटाई महज 3.49mm है, जो Huwaei Mate XT Ultimate से भी पतला है। हुआवे का यह फोन 3.6mm मोटी है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 5,000mAh से ज्यादा की बैटरी मिलेगी। फोन को पतला बनानेके लिए इशमें टाइटन फाइबर वाला कवर यूज किया गया है। इसमें AI बेस्ड फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें –
iPhone 17 Pro का रेंडर आया सामने, नए कलर के साथ दिखा नया डिजाइन