Wednesday, July 16, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीYouTube बंद करने जा रहा अपना Trending पेज, क्या क्रिएटर्स की कमाई...

YouTube बंद करने जा रहा अपना Trending पेज, क्या क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ेगा असर?


Youtube
Image Source : FILE
यूट्यूब

YouTube कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ी खबर है। करीब 10 साल बाद यूट्यूब अपना ट्रेंडिंग पेज इस महीने बंद करने जा रहा है। यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज के अलावा, ट्रेंडिंग नाउ सेक्शन भी बंद कर रहा है। अब अगर यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज हटाने जा रहा है, तो क्या नया जोड़ने की योजना बना रहा है? आपको बता दें कि वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब जल्द ही ट्रेंडिंग पेज बंद कर अपने व्यूअर्स के लिए ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो, वीकली टॉप, पॉडकास्ट शो और ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर इंट्रोड्यूस करेगा। मिली जानकारी के अनुसार, YouTube निकट भविष्य में और भी सेक्शन पेश करेगा। 

ट्रेंंडिंग पेज बंद होने से कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई पर क्या होगा असर? 

YouTube का ट्रेंडिंग पेज वीडियो क्रिएटर्स के लिए एक अहम टूल था। वे इस टूल से पता करते थे कि इस समय कौन-से वीडियो और टॉपिक्स वायरल हो रहे हैं। इससे क्रिएटर्स ट्रेंडिंग विषयों पर कंटेंट बनाकर ज्यादा व्यूज और रेवेन्यू हासिल कर पाते थे। खासकर नए यूट्यूबर्स के लिए यह फीचर पहचान बनाने में मददगार साबित होता था। अब ट्रेडिंग पेज बंद होने से क्रिएटर्स के लिए वायरल टॉपिक पता करना थोड़ा मुश्किल होगा। उनको यूट्यूब के बदले ट्रेंड पता करने के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर होना है। इसमें समय भी लगेगा और सही टॉपिक का चयन भी मुश्किल होगा। जानकारों का कहना है कि इस बदलाव से कंटेंट क्रिएटर्स की व्यूअरशिप और कमाई दोनों पर असर पड़ सकता है।

ट्रेंडिंग पेज हटाने का फैसला क्यों? 

टेक एक्सपर्ट का कहना है कि YouTube का Trending पेज हटाना एक सहज कदम लगता है। ऐसा लगता है कि YouTube ने यह समझ लिया है कि ट्रेंडिंग कंटेंट खोजने के लिए अलग से कोई विशेष पेज या टैब जरूरी नहीं है। यूजर्स सीधे सर्च टैब में जाकर देख सकते हैं कि लोग क्या देख रहे हैं और उसी के अनुसार खुद भी उस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं।इसके अलावा, YouTube Shorts ने हाल के वर्षों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। इसकी डिमांड कई प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ी है और YouTube अब इस फॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, साथ ही इसमें नए और विविध फीचर्स भी जोड़ रहा है। YouTube ने यह भी नोट किया है कि Trending सेक्शन पर विजिट्स में गिरावट आई है, जिससे इस टैब को हटाने का फैसला लेना और आसान हो गया।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments