Rajeev Shukla Emotional Post: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. लेकिन साल 2002 में भी इस मैदान पर एक ऐसा मैच खेला गया, जिसमें भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर इस टीम का हिस्सा थे. भारत की लॉर्ड्स में इस जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पोस्ट शेयर किया है. राजीव शुक्ला ने पोस्ट में लिखा है कि ‘उस दिन के हर पल को आज भी ऐसे याद किया जा सकता है जैसे कि वो बीते कल की ही बात हो’.
राजीव शुक्ला का इमोशनल पोस्ट
राजीव शुक्ला ने भारत की लॉर्ड्स में जीत को याद करते हुए लिखा कि ‘2002 के उस दिन को आज 23 साल हो गए हैं. उस साल भारत और इंग्लैंड के बीच नेटवेस्ट सीरीज 2002 हुई. उस दिन भारतीय क्रिकेट ने दुनिया को लॉर्ड्स के मैदान से पैगाम दिया. उस दिन को आज भी वैसे ही याद किया जा सकता है कि जैसे वो कल की ही बात हो’.
23 years since that day in 2002. Eng vs Ind ODI at the 2002 Natwest Series. A statement to the world from Indian cricket right at the Lord’s cricket ground. Still cherish every moment of that day and match like it was yesterday. @BCCI pic.twitter.com/YD9dGCIsI3
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) July 13, 2025
भारत ने जीती NatWest Series 2002
भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 2002 में नेटवेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में तीनों टीमों ने 6-6 वनडे मैच खेले, जिसमें भारत 19 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर, 15 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड दूसरे नंबर पर और 4 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका तीसरे नंबर पर रहा. इस सीरीज का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया.
भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबले में अंग्रेजों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस ODI मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए, जिसमें जहीर खान ने 3 विकेट चटकाए और आशीष नेहरा और अनिल कुंबले ने 1-1 विकेट लिया.
भारतीय टीम जब 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तब भारत को वीरेंद्र सहवाग ने 45 रन और कप्तान सौरव गांगुली ने 60 रन बनाकर शानदार शुरुआत दी. वहीं युवराज सिंह ने 63 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली. भारत-इंग्लैंड के बीच इस फाइनल मुकाबले में मोहम्मद कैफ 75 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद लौटे और भारत को इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दिलाई.
कैफ को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में जीत के बाद सौरव गांगुली ने अपनी टी-शर्ट उतारकर डांस किया. इसी पल का फोटो बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शेयर किया है. इस फोटो में गांगुली के बराबर में राजीव शुक्ला भी खड़े हैं.
यह भी पढ़ें