Sunday, July 13, 2025
HomeखेलIND vs ENG 3rd Test Scores Level Lords KL Rahul Century Jadeja...

IND vs ENG 3rd Test Scores Level Lords KL Rahul Century Jadeja Pant | IND vs ENG तीसरा टेस्ट, इंग्लैंड 2 रन आगे: राहुल की लॉर्ड्स में दूसरी सेंचुरी, जडेजा-पंत की फिफ्टी; वोक्स को 3 विकेट


लंदन6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज चौथे दिन का खेल दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 रन की बढ़त बना ली है। भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के बराबर ही 387 रन बनाए।

तीसरे दिन राहुल का शतक भारत ने तीसरे दिन पहली पारी में 145/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत ने फिफ्टी लगाई, उन्होंने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रन की पार्टनरशिप की। पंत ने 74 रन बनाए। राहुल ने दूसरे सेशन में सेंचुरी पूरी कर ली, लेकिन 100 रन बनाने के ठीक बाद वे आउट भी हो गए।

राहुल ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा शतक लगाया। वे 2021 में भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा ने 72, नीतीश रेड्डी ने 30 और वॉशिंगटन सुंदर ने 23 रन बनाकर भारत को 387 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड से क्रिस वोक्स ने 3 और बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए।

तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने भी अपनी दूसरी पारी में बैटिंग शुरू कर दी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने इकलौता ओवर फेंका, उनके खिलाफ जैक क्रॉली ने 2 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

दूसरे दिन राहुल की फिफ्टी दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ही भारत ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी। यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। करुण नायर ने स्थिति संभाली, लेकिन वे 40 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-4 पर उतरे कप्तान शुभमन गिल ज्यादा देर नहीं टिके और 16 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारत ने 107 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां से ओपनर केएल राहुल ने फिफ्टी लगा दी। उनके साथ ऋषभ पंत भी नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने भी 1-1 विकेट लिया। इंग्लैंड पहली पारी में 387 रन बनाकर ऑलआउट हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…

केएल राहुल ने दूसरे दिन ही फिफ्टी लगा दी थी।

केएल राहुल ने दूसरे दिन ही फिफ्टी लगा दी थी।

पहले दिन इंग्लैंड ने 4 ही विकेट गंवाए गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन 251 रन बना दिए। जो रूट ने 99 रन की पारी खेली, वे बेन स्टोक्स के साथ नॉटआउट लौटे। जैक क्रॉली 18, बेन डकेट 23, ओली पोप 44 और हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पढ़ें पूरी खबर…

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments