
इनफिनिक्स हॉट 60 प्लस 5जी
Infinix ने भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स का यह फोन 5200mAh की दमदार बैटरी और AI फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसे 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया है। इस फोन में एआई कॉल, एआई राइटिंग असिस्टेंट से लेकर सर्कल-टू-सर्च जैसे एआई फीचर्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं Infinix Hot 60+ 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Infinix Hot 60+ 5G की कीमत
इनफिनिक्स का यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आता है। कंपनी ने इसे 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 10,499 रुपये है और इसकी पहली सेल 17 जुलाई को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इसे शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक औ टून्ड्रा ग्रीन में खरीदा जा सकता है।
Infinix Hot 60+ 5G के फीचर्स
Infinix Hot 60+ 5G में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स तक की है। यह फोन MediaTek Dimensity 7020 पर काम करता है, जिसके साथ 6G LPDDR5X रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन की रैम और स्टोरजे को एक्सपेंड किया जा सकता है। यह Android 15 पर बेस्ड XOS 15 पर काम करता है/
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5,200mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें बाईपास चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी मिलता है। यही नहीं, यह सस्ता फोन IP64 रेटेड है।
इनफिनिक्स ने अपने इस सस्ते फोन में कस्टमाइजेबल AI बटन दिया गया है। इसे वॉल्यूम रॉकर्स के साथ लगाया गया है। इस बटन को यूजर्स 30 से ज्यादा ऐप्स के शॉर्टकट के लिए भी यूज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें –
Vi ने अब इस शहर में लॉन्च की 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी