Saturday, July 12, 2025
Homeस्वास्थ'सुर कोकिला' से 'कर्कशा' बना रहा कोरोना का यह वेरिएंट, इन देशों...

‘सुर कोकिला’ से ‘कर्कशा’ बना रहा कोरोना का यह वेरिएंट, इन देशों में मचा रहा तबाही


कोविड-19 का नया स्ट्रेन ‘स्ट्रेटस’ या वैज्ञानिक रूप से एक्सएफजी और एक्सएफजी.3  यूके सहित कई देशों में तेजी से फैल रहा है. विशेषज्ञों ने इसके एक अजीब लक्षण के बारे में चेतावनी दी है.  कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन वैरिएंट्स की संक्रामकता दर ओमिक्रॉन के पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ढाई गुना तक अधिक हो सकती है. इसका मतलब यह है कि अगर इस वेरिएंट का इंफेक्शन फैला तो काफी लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं.

क्या है ‘स्ट्रेटस’?

‘स्ट्रेटस’ ओमिक्रॉन वैरिएंट का नया म्यूटेशन है और इसे ‘रिकॉम्बिनेंट’ या ‘फ्रैंकनस्टीन’ स्ट्रेन कहा जाता है. इसका मतलब है कि यह तब बना, जब एक व्यक्ति एक साथ दो कोविड वेरिएंट से संक्रमित था, जिससे नया हाइब्रिड वेरिएंट बन गया. यह अब इंग्लैंड में सबसे प्रभावी कोविड-19 स्ट्रेन बन गया है, जो मई में 10% से बढ़कर जून के मध्य तक लगभग 40% मामलों के लिए जिम्मेदार है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ‘मॉनिटरिंग के तहत वेरिएंट’ के रूप में वर्गीकृत किया है. हालांकि, ग्लोबल लेवल पर यह कम खतरनाक बताया गया है.

ये हैं लक्षण और अन्य जानकारियां

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के नए स्ट्रेस का सबसे खास लक्षण आवाज का भारी या कर्कश होना है, जिसमें गला खुरदुरा या घिसी हुई आवाज जैसा महसूस हो सकता है. वहीं, स्ट्रेटस के अन्य लक्षण पिछले कोविड-19 वेरिएंट के समान हैं.

  • बुखार (तेज बुखार – 38 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक) – ठंड लगना भी शामिल है।
  • सूखी खांसी
  • थकान
  • सूंघने या स्वाद की क्षमता में कमी या बदलाव
  • नाक बंद होना (बहती या बंद नाक)
  • कंजंक्टिवाइटिस (आंखों का लाल होना या गुलाबी आंख)
  • गले में खराश
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
  • विभिन्न प्रकार के त्वचा पर चकत्ते
  • मतली या उल्टी
  • दस्त
  • चक्कर आना
  • सांस लेने में तकलीफ
  • भूख न लगना
  • भ्रम

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्ट्रेटस अधिक संक्रामक हो सकता है, क्योंकि इसमें ऐसे म्यूटेशन हैं जो इसे इम्यून सिस्टम से बचने में मदद कर सकते हैं. अच्छी खबर यह है कि वर्तमान में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि स्ट्रेटस पिछले वेरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है या टीके इसके खिलाफ कम प्रभावी होंगे.

इन बातों का रखें ध्यान

इस नए स्ट्रेन में खांसी कम होती है, जिससे कुछ लोगों को लग सकता है कि उन्हें कोविड नहीं है या उन्हें केवल गले में खराश है. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि आबादी में घटती इम्युनिटी, बूस्टर डोज की कम स्वीकार्यता और हाल के संक्रमणों में कमी के कारण लोग स्ट्रेटस के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं, जिससे इंफेक्शन की एक नई लहर आ सकती है.

यदि आपमें कोई लक्षण हैं, भले ही वे हल्के या सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लगें तो भी कोविड-19 की आशंका को खत्म करने के लिए जांच कराना अहम है. यदि आप पॉजिटिव मिलते हैं तो घर पर रहना और अलग-थलग रहना महत्वपूर्ण है, क्योंकि स्ट्रेटस अत्यधिक संक्रामक है.

बता दें कि नया कोविड स्ट्रेन ‘स्ट्रेटस’ तेजी से फैल रहा है और इसमें आवाज़ का कर्कश होना खास लक्षण है. हालांकि, यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है, फिर भी इसकी संक्रामकता और प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता चिंता का विषय है. सतर्क रहना, लक्षणों पर ध्यान देना और जरूरत पड़ने पर जांच कराना अहम है.

ये भी पढ़ें: जरा-सा कुछ लगते ही निकल जाती है चीख, जानें किस बीमारी से पैरों में होती है यह तकलीफ

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments