दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला आखिरकार भारत में एंट्री करने जा रही है। टेस्ला अगले हफ्ते मुंबई में अपने पहले शोरूम का उद्घाटन करेगा, जिसके साथ ही इसकी भारत में ऑपचारिक एंट्री हो जाएगी। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 15 जुलाई को टेस्ला के पहले भारतीय शोरूम का भव्य उद्घाटन होने की उम्मीद है। बताते चलें कि कंपनी ने भारत में अपने लॉन्च से पहले ही करीब 10 लाख डॉलर की इलेक्ट्रिक गाड़ियां और इससे जुड़े सामान इंपोर्ट किए हैं।
टेस्ला ने इंपोर्ट की मॉडल Y की 6 यूनिट्स
टेस्ला ने कहा कि ये कार्यक्रम “बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर के उद्घाटन के माध्यम से भारत में टेस्ला के लॉन्च” का प्रतीक होगा। टेस्ला ने जनवरी और जून के बीच गाड़ियां, सुपरचार्जर और जरूरी उपकरण आयात किए हैं। ये सभी चीजें मुख्यत: चीन और अमेरिका से आयात किए गए हैं। टेस्ला ने अपनी ओपनिंग के लिए मॉडल Y की 6 यूनिट्स इंपोर्ट की हैं, जिनमें से 1 लंबी रेंज की कार है और बाकी की 5 गाड़ियां तुलनात्मक रूप से कम रेंज की हैं।
भारत में कब शुरू होगी टेस्ला की डिलीवरी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग के पहले हफ्ते में वीआईपी और टेस्ला के बिजनेस पार्टनर्स को प्राथमिकता दी जाएगी, और उसके अगले हफ्ते से आम लोग एक्सपीरियंस सेंटर में एक्सेस कर सकेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में टेस्ला की गाड़ियों की डिलीवरी इस साल अगस्त में शुरू हो सकती है।
विदेशी इलेक्ट्रिक कार के इंपोर्ट पर चुकाना होता है 70 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी
बताते चलें कि भारत में विदेशी इलेक्ट्रिक कार के इंपोर्ट पर 70 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी चुकाना पड़ता है, इसके बावजूद टेस्ला भारत में गाड़ियां आयात कर रहा है। ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब टेस्ला को प्रोडक्शन सरप्लस और अन्य प्रमुख बाजारों में मांग में कमी का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार ने टेस्ला के लिए ही तैयार किया था नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का मसौदा
टेस्ला को काफी पहले ही सरकार से भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऑफर मिल चुका है। सरकार ने खास टेस्ला को ध्यान में रखते हुए ही एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का मसौदा भी तैयार किया था। पिछले साल, इलॉन मस्क द्वारा अपनी प्रस्तावित यात्रा के दौरान भारतीय परिचालन में 2 से 3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा भी की जानी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।