
गूगल पिक्सल 8a
Google Pixel 8a की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। गूगल का यह फ्लैगशिप फोन 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। गूगल ने इस फोन को 60,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया था। फोन की कीमत में कई बार कटौती की गई है, लेकिन इस बार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पिक्सल 8a अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। गूगल के इस फोन में 64MP कैमरा, Tensor G3 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बड़ा प्राइस कट
Google Pixel 8a को फ्लिपकार्ट पर 52,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। 28% प्राइस कट के बाद यह फोन 37,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 7,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड पर मिलेगा। वहीं, अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप 37,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। उदाहरण के लिए आपको पुराने फोन के बदले 11,000 रुपये का और डिस्काउं मिलेगा, तो आप इसे 20,000 रुपये से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं।
Google Pixel 8a के फीचर्स
गूगल पिक्सल 8a को पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गूगल ने इस फोन में एल्युमीनियम फ्रेम दिया है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है। यह फोन Android 14 के साथ आता है। हाल ही में इसके लिए Android 16 का अपडेट रिलीज हुआ है।
इस फोन में Google Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटनरल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का ही कैमरा मिलेगा। इस फोन में 4,492mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30W वायर्ड और Qi सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें –
भारत में Starlink इंटरनेट की कितनी होगी कीमत? हर महीने कितना आएगा खर्च, जानें सब कुछ