महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद को लेकर सियासत जारी है. अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा राज ठाकरे अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अब राज ठाकरे ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राज ठाकरे को लेकर उत्तर भारतीयों में बहुत रोष है अगर उत्तर भारत के नौजवानों ने आवाह्न कर दिया की आओ राज ठाकरे से भेंट करते हैं तो राज ठाकरे झेल नहीं पाएंगे इसलिए उनको सुधर जाना चाहिए.
भाषा जोड़ने का काम करती है तोड़ने का काम नहीं
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि भाषा जोड़ने का काम करती है तोड़ने का काम नहीं करती. मैं राज ठाकरे को बताना चाहता हूँ कि महाराष्ट्र का और उत्तर भारतीयों का जो संबंध है वह राज ठाकरे की इस हरकत से बिगड़ने वाला नहीं है. राज ठाकरे को पढ़ना लिखना चाहिए वह पढ़ते-लिखते नहीं हैं.
राज ठाकरे बहुत हल्की राजनीति करते हैं
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज को जब औरंगजेब ने बंदी बनाया था तो उनको हमारे आगरा के कारोबारियों ने छुड़ाने का काम किया था. राज ठाकरे को मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि वह जिस बात पर गर्व करते हैं उस गर्व के लिए उत्तर भारतीयों ने पसीना बहाया था. इसके साथ ही बृजभूषण शरण सिंह ने कहा राज ठाकरे बहुत हल्की राजनीति करते हैं जिसको छिछोरापन कहते हैं. जब राज ठाकरे का अयोध्या आने का प्रोग्राम था मैंने उनको कहा था कि आओ अयोध्या कहीं न कहीं का देखा जाएगा कि वह भी अयोध्या से जुड़े हुए हैं लेकिन वह नहीं आए.
ब्राह्मण लड़की के 16 तो OBC लड़की के 12 लाख, छांगुर बाबा की धर्मांतरण की रेट लिस्ट उड़ा देगी होश