हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बरसात ने तबाही मचाकर रख दी. आपदा में हुआ नुकसान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बादल फटने फ्लैश फ्लड से मची भारी तबाही से हिमाचल उभर नहीं पा रहा है. राहत और बचान कार्य में भी कई काफी परेशानियों का साना करना पड़ा है.
हिमाचल प्रदेश में इस आपदा से अब तक 749 करोड़ का नुकसान हो गया है. वहीं 91 मौतें, 131 घायल, 34 लापता, 207 सड़कें बंद हो गई हैं, 132 ट्रांसफार्मर ठप, 812 पेयजल योजनाएं प्रभावित, 22385 पशु पक्षी बहे, 432 घर पूरी तरह तबाह, 928 घरों को नुकसान हुआ है, 880 गौशालाएं बही.
जारी रहेगा बारिश का दौर
इसी बीच बारिश का दौर भी लगातार जारी है. जिससे मंडी में राहत बचाव कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बरसात का दौर यूं ही जारी रहने का अनुमान लगाया है. इस दौरान राज्य के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान लगाया है.
12 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र शिमला ने 11 और 12 जुलाई को भी प्रदेश के जिला मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. 13 से 16 जुलाई तक प्रदेश के करीब 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 13 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रदेश के जिला ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है.