
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7
Samsung ने अपने अगली जेनरेशन के फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इस साल Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 के साथ-साथ Galaxy Z Flip 7 FE भी पेश किए हैं। सैमसंग के इस साल लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन कई बड़े अपग्रेड के साथ आते हैं। इनके डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक में यह बदलाव देखने को मिलेगा। Galaxy Z Fold 7 में कंपनी ने 200MP कैमरा दिया है। साथ ही, इसकी मोटाई भी कम कई गई है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 के फीचर्स
Samsung Galaxy Z Fold में 6.5 इंच का 2X डायनैमिक AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, यह 8 इंच के बड़े 2X डायनैमिक AMOLED मेन डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,600 निट्स तक की है। फोल्ड होने के बाद इसकी मोटाई 8.9mm है। वहीं, अनफोल्ड होने के बाद इस फोन की मोटाई 4.2mm है। फोन का वजन भी 215 ग्राम है।
सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला सिरैमिक 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 200MP का मेन वाइड एंगल, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें दो सेल्फी कैमरे मिलेंगे। इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा और 10MP का कवर फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कवर बंद होने के बाद सेल्फी कैमरे का काम करेगा। यह फोन Android 16 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।
कितनी है कीमत?
Samsung का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में आता है। इसे चार कलर ऑप्शन- ब्लू शैडो, सिल्वर शैडो, जेट ब्लैक और एक्सक्लूसिव मिंट में पेश किया गया है। Samsung Galaxy Z Fold 7 को 1,74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 1,86,999 रुपये और 2,10,999 रुपये में आते हैं। इसे अभी से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। फोन की सेल 25 जुलाई को शुरू होगी।
यह भी पढ़ें –