अमेरिका की दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी एनवीडिया ने बुधवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लिया। आज अमेरिकी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एनवीडिया का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर (4000 अरब डॉलर) के पार पहुंच गया और इसी के साथ एनवीडिया ये चमत्कारी आंकड़ा छूने वाली दुनिया की पहली सार्वजनिक कंपनी बन गई है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में एनवीडिया के शेयरों की कीमतें 2.5 प्रतिशत की बंपर बढ़त के साथ 164 डॉलर के पार पहुंच गईं। बताते चलें कि साल 2023 की शुरुआत में एनवीडिया के शेयरों का भाव सिर्फ 14 डॉलर था।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस कर रही है कंपनी
एनवीडिया की ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU), चिपसेट और संबंधित सॉफ्टवेयर के डिजाइन और निर्माण में महारत है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इसका ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और हाई-परफॉरमेंस कंप्यूटिंग जैसे सेक्टरों में काफी बढ़ा है। पिछले कुछ सालों में एआई को लेकर दुनिया भर में मची हलचल के दम पर एनवीडिया अमेरिकी शेयर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इसने अन्य दिग्गज टेक कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेजन और गूगल को पीछे छोड़ दिया है। अब स्थिति ये है कि इसके शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का एसएंडपी 500 और अन्य इंडेक्सों पर एप्पल को छोड़कर किसी भी दूसरी कंपनी से ज्यादा असर पड़ता है।
2 साल पहले 600 अरब डॉलर से भी कम था कंपनी का मार्केट कैप
दो साल पहले एनवीडिया का मार्केट कैप 600 अरब डॉलर से भी कम था। लेकिन एआई को लेकर दुनिया भर में जारी गतिविधियों ने सेमीकंडक्टर चिप कंपनी के भाव काफी ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिए। एनवीडिया एआई से लाभान्वित होने वाली कुछ प्रमुख कंपनियों में शामिल है। एआई पर केंद्रित इन कंपनियों के शेयरों के भाव चढ़ने से ही एसएंडपी 500 इंडेक्स ने लगातार नए रिकॉर्ड स्तर छुए हैं। इन कंपनियों के प्रॉफिट बढ़ने से अमेरिकी शेयर बाजार को नई ऊंचाई मिली है। ये सब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतिगत अनिश्चितता और लगातार बढ़ती हुई मुद्रास्फीति के बावजूद हुआ है।