Elon Musk Net Worth: विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क की नेट वर्थ में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट की वजह से मस्क की नेट वर्थ सिर्फ 1 दिन में 15.3 बिलियन डॉलर गिरकर 346 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। टेस्ला के शेयरों में ये ताजा गिरावट के पीछे दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। पहला कारण, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटिफुल बिल बताया जा रहा है, जिसके लागू होने के बाद टेस्ला के मुनाफे पर सीधा असर पड़ेगा। जबकि दूसरा कारण इलॉन मस्क द्वारा नई राजनीतिक पार्टी के गठन को बताया जा रहा है।
वन बिग ब्यूटिफुल बिल की वजह से शुरू हुआ था विवाद
वन बिग ब्यूटिफुल बिल की वजह से डोनाल्ड ट्रंप और इलॉन मस्क के बीच शुरू हुआ विवाद काफी बढ़ चुका है। बिल लागू होने के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिट्स बंद हो जाएंगे, जिससे टेस्ला के बिजनेस पर बुरा असर पड़ना तय है। यही वजह है कि मस्क लगातार इस बिल का विरोध कर रहे थे। ट्रंप द्वारा बिल लागू किए जाने के बाद मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ का ऐलान कर दिया। मस्क द्वारा राजनीतिक पार्टी का ऐलान करना, टेस्ला के निवेशकों का रास नहीं आया। निवेशकों को लगता है कि मस्क राजनीति में उलझे रहने की वजह से कंपनी पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
वन बिग ब्यूटिफुल बिल की वजह से शुरू हुआ था विवाद
मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में दिख रही है रिकवरी
इन्हीं कारणों से सोमवार को टेस्ला के शेयर क्रैश हो गए थे। कल टेस्ला के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद इसका भाव गिरकर 288.77 डॉलर तक पहुंच गया था। हालांकि, मंगलवार को कंपनी के शेयरों में कुछ हद तक रिकवरी देखने को मिल रही है। आज भारतीय समयानुसार रात 11:36 बजे NASDAQ पर टेस्ला के शेयर 2.67 प्रतिशत (7.836 डॉलर) की बढ़त के साथ 301.776 डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बताते चलें कि टेस्ला के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 488.54 डॉलर है, जबकि इसका 52 वीक लो 182.00 डॉलर है।