PM Modi in Brasilia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति लूला की मौजूदगी में भारत और ब्राजील ने मंगलवार (8 जुलाई, 2025) को MoUs का आदान-प्रदान किया. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “रियो और ब्राजीलिया में हमारा गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मेरे मित्र राष्ट्रपति लूला का आभार व्यक्त करता हूं. आज राष्ट्रपति की ओर से मुझे ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया जाना, मेरे लिए ही नहीं देश भर के लिए अत्यंत भावुक और गर्व का पल है. इसके लिए मैं ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”
उन्होंने कहा, “हमारे संबंधों को प्रगाढ़ करने में राष्ट्रपति लूला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आज की चर्चाओं में हमने हर क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने की बात की. हमने आने वाले पांच सालों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर ले जाने का लक्ष्य है.”
ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा हमारा सहयोग- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “ऊर्जा के क्षेत्रों में हमारा सहयोग लगातार बढ़ रहा है. पर्यावरण और स्वच्छ एनर्जी हमारी प्राथमिकता है. इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आज जो समझौता किया गया है, उससे हमारे green goals को नई दिशा और गति मिलेगी. इस वर्ष ब्राजील में होने जा रही है CoP30 बैठक के लिए राष्ट्रपति लूला को शुभकामनाएं.”
उन्होंने कहा, “रक्षा के क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. हम अपने रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने के प्रयास जारी रखेंगे.”
दोनों पक्ष UPI पर मिलकर कर रहे काम- पीएम
उन्होंने कहा, “ब्राजील में UPI को लेकर भी दोनों पक्ष मिलकर काम कर रहे हैं. कृषि और पशुपालन क्षेत्र में हमारा सहयोग दशकों पुराना है. अब हम कृषि रिसर्च पर मिलकर काम करेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम सहयोग बढ़ा रहे हैं. हमने आयुर्वेद के विस्तार भी पर बल दिया.“
भारत-ब्राजील की साझेदारी स्थिरता का अहम स्तंभ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब विश्व तनाव और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है, भारत-ब्राजील की यह साझेदारी स्थिरता और संतुलन का एक अहम स्तंभ है. हम एकमत हैं कि सभी विवादों का समाधान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से होना चाहिए.
उन्होंने कहा, “ग्लोबल साउथ की चिंता और प्राथमिकताओं को वैश्विक मंचों पर रखना हमारा नैतिक दायित्व है. भारत और ब्राजील की साझेदारी स्थिरता और संतुलन का स्तंभ है.”
पीएम मोदी ने कहा, “हम दोनों देशों के लोगों को टूरिस्ट, खिलाड़ी के बीच संपर्क सुगम बनाने पर काम करेंगे. फुटबॉल ब्राजील का जुनून और क्रिकेट भारत का पैशन है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि एआई और सुपर कम्प्यूटर्स में हमारा सहयोग बढ़ रहा है. यह समावेशी विकास और ह्यूमन-सेंटरिक इनोवेशन की हमारी एक जैसी सोच का प्रमाण है.”
आतंकवाद को लेकर भारत और ब्राजील की सोच समान- पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर हमारी सोच समान है. जीरो टॉलरेंस और जीरो डबल स्टैंडर्ड. आतंकवाद पर दोहरे मापदंड का कोई स्थान नहीं है. हम आतंकवाद और आतंकवाद के समर्थकों का कठोर विरोध करते हैं और अंत में मैं ब्राजील के राष्ट्रपति को भारत यात्रा का निमंत्रण भी देता हूं.”
भारत और ब्राजील शांति के प्रतीक- लूल दा सिल्वा
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने कहा, “रक्षाबंधन का त्योहार भारत और ब्राजील के संबंधों को और मजबूत बनाए. भारत और ब्राजील शांति के प्रतीक हैं. इस युग में युद्ध की जरूरत नहीं है. हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सदस्यता चाहते हैं. हमने सुना है कि अमेरिका ब्रिक्स पर और चार्ज बढ़ाने वाला है. हमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं है, चाहे कोई भी हो, संप्रभुता रहनी चाहिए.”