
गूगल सर्च में आया एआई मोड
Google Search अब और ज्यादा एडवांस हो गया है। भारत में कंपनी ने AI Mode फीचर रोल आउट किया है, जो यूजर्स की क्वेरी पर एआई पावर्ड रिस्पॉन्स देगा। इस फीचर के जरिए गूगल सर्च में आपको पहले के मुकाबले ज्यादा प्रिसाइज रिजल्ट मिलेगा। यह मोड पिछले कई महीनों से टेस्ट किया जा रहा था। इसके जरिए यूजर्स को तेजी से बेहतर क्वालिटी के कंटेंट सर्च में दिखेंगे। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी भी तरह के लॉग-इन करने की जरूरत नहीं होगी।
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। गूगल का यह AI Mode फीचर यूजर्स को सर्च टैब में दिखाई देने लगेगा। वहीं, स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल ऐप में इसके लिए अलग से टैब दिखेगा। यूजर्स अंग्रेजी में इस टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कैसे करेगा काम?
गूगल सर्च में मिलने वाला यह AI Mode फीचर यूजर्स द्वारा पूछे जाने पर उसके बारे में विस्तृत जानकारी देगा। उदाहरण के तौर पर गूगल सर्च में टाइप, कमांड और फोटो के जरिए विस्तृत रिजल्ट आपको दिखाई देगा। यही नहीं, किसी भी क्वेरी का आपको डिटेल में रिजल्ट मिलेगा। साथ ही, इसमें यूजर्स को एंड-टू-एंड एआई सर्च का एक्सपीरियंस मिलेगा।
कैसे करें यूज?
गूगल सर्च में इस एआई मोड फीचर को फेजवाइज रोल आउट किया जा रहा है। जल्द ही, इसे सब यूज कर पाएंगे। इसे यूज करने के लिए सर्च टैब में कुछ भी सर्च करने के लिए डेडिकेटेड ऑप्शन मिलेगा। इस मोड को सेलेक्ट करके आप गूगल पर मौजूद कुछ भी सर्च कर सकेंगे। यह एक मल्टीमॉडल एआई टूल है, जिसमें टाइप करने के साथ-साथ वॉइस और फोटो के जरिए भी किसी भी चीज की जानकारी ली जा सकती है।
उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी भी चीज के बारे में पता नहीं है या कुछ सर्च करना चाहते हैं तो AI Mode में जाकर उसके बारे में कमांड देना होगा। इसके अलावा आप सर्च बॉक्स के साथ दिए गए माइक्रोफोन वाले आइकन पर टैप या क्लिक करके वॉइस कमांड के जरिए भी सर्च कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें –
Samsung Galaxy S24 Ultra की औंधे मुंह गिरी कीमत, Prime Day Sale में मिलेगा इतना सस्ता