Tuesday, July 8, 2025
HomeBreaking Newsup news samajwadi party MP Rajiv Rai warns raj and uddhav thackeray...

up news samajwadi party MP Rajiv Rai warns raj and uddhav thackeray together


UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और उत्तर प्रदेश स्थित घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Ghosi News) से सांसद राजीव राय (Rajiv Rai) ने महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को टैग करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर राजीव राय ने पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने प्रमुख तौर पर राज ठाकरे पर निशाना साधा है. 

उन्होंने लिखा है कि अगर दम है तो महाराष्ट्र के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बाहर कर के दिखाएं. सपा चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले राजीव राय ने लिखा कि गुंडागर्दी का ठीक से इलाज हो सकता है.

घोसी सांसद ने लिखा कि प्रिय राज ठाकरे ! कभी सोचा है आपने कि अभी तक महाराष्ट्र में आपकी राजनैतिक ताक़त क्यों नहीं बनी? जब कोई पूछता नही है तो मीडिया में आने के लिए ग़रीब हिन्दी भाषियों के साथ गुंडागर्दी करना आपकी कायरता की निशानी है. 

अतीक अहमद के साढ़ू और रिश्तेदारों पर कुर्क जमीन बेचने का आरोप, एक दिन में 5 FIR हुईं दर्ज

मराठी भाषा संस्कार की भाषा- सांसद
उन्होंंने लिखा कि जिस हिंदी फ़िल्मों से आपके परिवार की अरबों की कमाई हुई, हिंदी सिनेमा ने बॉलीवुड की पहचान बनाई, कभी उनके खिलाफ क्यों नहीं बोलते? दम है तो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को मुंबई से बाहर कर दो! अगर हिंदी भाषी ग़रीब रोज़ी रोटी के लिए महाराष्ट्र जाते है तो हज़ारों मराठी परिवार भी हिंदी सिनेमा के भरोसे ही चलता है.

सांसद ने लिखा कि मराठी भाषा संस्कार की भाषा है,गुंडागर्दी की नहीं. इस देश का कोई हिस्सा सिर्फ़ भाषा के नाम पर किसी के बाप का नही हो सकता, इस देश के हर हिस्से पर सभी देश वासियों का अधिकार है,जैसे हर मराठी मानुष का पुरे देश में सम्मान और अधिकार है.छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ़ आपके ही नहीं पूरे देश के हीरो हैं.

उन्होंने लिखा कि याद रखिएगा इस देश की पहचान अतिथि देवों भव: के भाव से है,दो कौड़ी के गुंडागर्दी से नहीं, और गुंडागर्दी का इलाज भी हो सकता हैं.. ठीक से हो सकता हैं! इसलिए आप आत्म चिंतन करिएगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments